उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

डिफाल्टर पुष्पांजलि रियल एस्टेट पर ED का शिकंजा, कंपनी डायरेक्टर की 31 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि. कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन. खैरासैंण नवोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 30, 2022, 7:00 PM IST

1- डिफाल्टर पुष्पांजलि रियल एस्टेट पर ED का शिकंजा, कंपनी डायरेक्टर की 31 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज

पुष्पांजलि रियल एस्टेट डिफॉल्टर कंपनी के डायरेक्टर राजपाल वालिया और उनकी पत्नी पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी ने 31 करोड़ 15 लाख की प्रॉपर्टी सीज की है.

2- उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव लाया गया और दिवंगत विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई.

3-उत्तराखंड में जल्द लागू होगी चकबंदी, 2023 से पहले बनेगा सैन्य धामः गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि 2023 से पहले सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में जल्द चकबंदी लागू की जाएगी.

4- विधानसभा सत्र: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायक कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखाई दिए. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. सदन शुरू होने से पहले अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, हरीश धामी, राजेश भंडारी ने एकजुट होकर सदन के बाहर सरकार के विरोध में नारे लगाए.

5- उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी वनाग्नि की घटनाएं, पौड़ी में धधक रहे जंगल

पौड़ी जिले के कल्जीखाल में वनाग्नि का मामला सामने आया है. आग पूरे क्षेत्र में फैल गई है. जंगलों की आग रिहायशी इलाके तक न पहुंचे, इसके लिए वन विभाग की टीम मुस्दैती के जुटी हुई है.

6- Pariksha Pe Charcha 2022: खैरासैंण नवोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

जयहरीखाल के नवोदय विद्यालय खैरासैंण के छात्रों से पीएम मोदी एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा करेंगे. ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.

7- सुरकंडा में लगा डॉप्लर रडार, आपदा के नुकसान को किया जा सकेगा कम

गढ़वाल क्षेत्र में आस्ट्रा माइक्रोवेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद से सुरकंडा मंदिर के समीप पहला डॉप्लर रडार लगाया गया है. अगले 1 से 2 माह के भीतर इसका संचालन शुरू हो जाएगा. यह रडार 100 किमी की परिधि में कार्य करेगा. इससे करीब एक घंटे पूर्व ही बादलों की स्थिति का पता चल जाएगा कि कहां पर अतिवृष्टि या बादल फटने की सम्भावनाएं बन रही हैं.

8- विभाग मिलते ही एक्शन में दिखे सौरभ बहुगुणा, बोले- रोजगार सृजन पर रहेगा फोकस

उत्तराखंड के युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा विभाग मिलने के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उन्हें जिन विभागों की जिम्मेदारी मिली, उसके जरिए वह उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे.

9- HC ने बालाजी स्टोन क्रशर के संचालन पर लगाई रोक, केंद्र और राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा में संचालित बालाजी स्टोन क्रशर के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने स्टोन क्रशर मानकों को पूरा नहीं करने के आधार पर उसके संचालन पर रोक लगा दी है.

10- चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस

चारधाम यात्रा रूटों पर GMVN के गेस्ट हाउसों में करीब 80 से 100 प्रतिशत की बुकिंग पूरी हो चुकी है. जिससे निगम के अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details