1- कल शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में हैं. जबकि गढ़वाल के तमाम दूसरे नेता जीते हुए विधायक को मुख्यमंत्री बनाने के फेवर में हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में एक ग्रुप किसी ब्राह्मण चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर रहा है. वहीं, कल शाम होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में सीएम पद के लिए नाम घोषित कर दिया जाएगा.
2- किन वजहों से उत्तराखंड में सरकार गठन में हो रही है देरी, सुनें दिल्ली से लौटे नेताओं की जुबानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में चिंतन जारी है. इस बीच दिल्ली से लौटकर देहरादून पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्रियों ने इस देरी के लिए अलग-अलग तर्क दिए हैं. साथ ही कहा कि जल्द ही इस सस्पेंस से भी पर्दा उठने जा रहा है.
3- 'पहाड़ से होगा मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी होंगे', अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में भविष्यवाणी
रुड़की में 55वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में देशभर से आए ज्योतिषियों ने विश्व-भर में हो रहे घटनाक्रम पर अपनी-अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है. ज्योतिषियों के मुताबिक विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा. पहाड़ से सीएम बनेगा, जबकि प्रदेश में इस बार दो डिप्टी सीएम रहेंगे.
4- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे करेंगे हार की समीक्षा, कल पहुंच रहे देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे कल दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.
5- कल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण
21 मार्च को राज्यभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे. जिसके बाद सुबह 11 बजे बंशीधर भगत विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.