उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - uttarakhand top news

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 27 नए कोरोना मरीज मिले. मदन कौशिक ने शहर में आज जन आभार यात्रा निकाली. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद धन सिंह रावत पहली बार पाबौ पहुंचे. आगे पढ़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Mar 14, 2022, 7:13 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 27 नए कोरोना संक्रमित, 35 स्वस्थ, एक्टिव केस 353

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 35 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 353 हो गई है.

2- पांचवीं बार जीत से गदगद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, निकाली जन आभार यात्रा

हरिद्वार विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक मदन कौशिक ने शहर में आज जन आभार यात्रा निकाली. यह यात्रा हरकी पैड़ी पर करीब साढ़े 7 बजे शाम को समाप्त होगी, यहां कौशिक गंगा पूजन करते हुए मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे.

3- चुनाव जीतने के बाद पाबौ पहुंचे धन सिंह रावत, जताया लोगों का आभार

विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद धन सिंह रावत पहली बार पाबौ पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

4- हरिद्वारः जीत के बाद कांग्रेस MLA ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा, दरगाह में चढ़ाई चादर

ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक रवि बहादुर ने सोमवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद रुड़की के पिरान कलियर के दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाई. रवि बहादुर ने कहा कि ये चुनाव जनता ने लड़ा और जनता ने ही जीता है.

5- सड़क पर आई कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई, गोदियाल बोले- मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा BJP ने भुनाया

उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों एक नई जंग में उतरी हुई है. वैसे तो पार्टी ने प्रदेश में हाल ही में हुई 2022 की जंग हारी है. लेकिन भाजपा से लड़ाई हारने के बाद अब कांग्रेस के भीतर दूसरी जंग विकराल रूप लेने लगी है. हालत यह है कि पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सारी मर्यादाओं को तोड़कर पार्टी की लड़ाई को चौक-चौराहे पर ला दिया है.

6- रणजीत रावत बोले- हरीश रावत ने हरवाईं रामनगर, लालकुआं और सल्ट सीट, मैनेजरों ने टिकट के लिए पैसे वसूले

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत अपने ही सीनियर लीडर हरीश रावत पर आग-बबूला हैं. आज रणजीत रावत ने हरीश रावत पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. पहले उन्होंने कहा कि हरीश रावत नए कार्यकर्ताओं को अफीम चटाकर सम्मोहित कर देते हैं. अब उनका आरोप है कि हरीश रावत ने कांग्रेस को रामनगर, लालकुआं और सल्ट तीन सीटें हरवा दीं. रणजीत रावत का तो ये भी आरोप है कि हरीश रावत के मैनेजरों ने कई लोगों को टिकट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे भी लिए.

7- दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया 'रंगा सियार', कहा- जनता ने वोटों से धो डाला

लैंसडाउन से जीत की हैट्रिक लगाने वाले महंत दलीप रावत ने हरक सिंह रावत की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये हैं. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा हरक सिंह रावत खुद को शेर-ए-गढ़वाल बताते थे. हकीकत में वो ये रंगे हुए सियार थे. जनता ने इस बार उन पर वोटों का पानी डाल तो हकीकत सामने आ गई.

8- गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण हुआ अनिवार्य, नहीं होगी गड़बड़ी

इस बार गेहूं खरीद के लिए पारदर्शिता लाने के लिए इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. गेहूं खरीद की तैयारियों के लिए क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं हरवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए.

9- गन्ना पर्ची नहीं मिलने पर भड़के किसानों ने की तालाबंदी, दी आत्मदाह की चेतावनी

रुड़की में गुस्साए गन्ना किसानों ने समिति में तालाबंदी की. इस दौरान किसानों ने समिति पर समय से गन्ना पर्ची न देने का आरोप लगाया.

10- देहरादून: जमीनों को खुर्द-बुर्द करने पर भड़के पार्षद, नगर आयुक्त ऑफिस में धरना

डालनवाला के माधोराम सोसाइटी के पास नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द करने के मामले में पार्षदों ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्षदों ने निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है. नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर पार्षदों का धरना प्रदर्शन खत्म कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details