उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

पुष्कर धामी को ही CM बनाने की मांग, छह से ज्यादा विधायक सीट छोड़ने को तैयार. आजादी के बाद देहरादून जिले से चुनी गई पहली महिला विधायक, सविता कपूर ने रचा इतिहास. हार से निराश कार्यकर्ताओं का हरदा ने बढ़ाया हौसला, गणेश गोदियाल को कही ये बात. उत्तराखंड में वोटरों का गुस्सा, NOTA ने पार किया 45 हजार का आंकड़ा. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 12, 2022, 7:02 PM IST

1-पुष्कर धामी को ही CM बनाने की मांग, छह से ज्यादा विधायक सीट छोड़ने को तैयार

उत्तराखंड में भाजपा ने सीएम धामी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें भाजपा की शानदार वापसी हुई. हालांकि, भाजपा का परचम लहराते पुष्कर सिंह धामी अपना किला बचाने में नाकामयाब रहे, लेकिन अभी भी उनके समर्थन में पार्टी के कई विधायक और नेता खड़े हैं.

2- तो क्या PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को दे सकते हैं पहली महिला मुख्यमंत्री?

उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. खटीमा से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसे में कोटद्वार से विधायक बनीं पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी का नाम तेजी से चल रहा है. आज सुबह ही उनको दिल्ली बुलाया गया है.

3- आजादी के बाद देहरादून जिले से चुनी गई पहली महिला विधायक, सविता कपूर ने रचा इतिहास

देहरादून कैंट से ऐतिहासिक जीत के बाद सविता कपूर से ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. जिसमें सविता कपूर ने आने वाले दिनों में उनकी रणनीति और कामों के बारे में खुलकर बात की.

4- हार से निराश कार्यकर्ताओं का हरदा ने बढ़ाया हौसला, गणेश गोदियाल को कही ये बात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा देखी जा रही है. प्रदेश मुख्यालय में हार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पार्टी कार्यालय में हरीश रावत गणेश गोदियाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने गोदियाल के साथ निराश कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.

5-उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण

प्रदेश में 18 मार्च यानी होली के बाद ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. इसके पीछे का बड़ा कारण ज्योतिष बताया जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार होली के 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता.

6- Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में वोटरों का गुस्सा, NOTA ने पार किया 45 हजार का आंकड़ा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार 45 हजार से ज्यादा वोटरों ने सभी प्रत्याशियों को सिरे से नकारते हुए नोटा को चुना है. लिहाजा, उत्तराखंड में इस चुनाव में कुल 65.37 प्रतिशत वोटों में से नोटा का वोट 0.87 प्रतिशत रहा.

7- पुष्कर सिंह धामी को मिले एक और मौका, यूनिफॉर्म सिविल कोड धर्म पर हस्तक्षेप: अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से मौका देने की बात कही. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

8- 'मेरी बदौलत ही हरीश रावत बने थे पीसीसी चीफ, 2012 में चुनाव नहीं हारता तो बनता CM'

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कई किस्सों को जिक्र भी किया है और बताया कि कैसे वो 2012 में मुख्यमंत्री बनते हुए रहे गए थे.

9- धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी

उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार की बनाने की कवायद में जुटी है. इस बार धन सिंह रावत ने कहा है कि वो सीएम पद की रेस में नहीं हैं. तो वहीं, अरविंद पांडे ने सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम पद के लिए उचित बताया है.

10- चार साल की मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा

उत्तराखंड के ऋषिकेश में खौफनाक सड़क हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. घर के सामने खेलते हुई चार साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details