1- हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- CM पद के लिए ही अटके हैं हरदा के प्राण
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने विवादित बयान दिया है. रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत के प्राण सीएम पद के लिए अटके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास हरीश रावत जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है.
2- उत्तराखंड में कोरोना के 61 नए मामले मिले, 3 मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रविवार को कोरोना से 3 मरीज की मौत हुई है. जबकि 120 मरीज ठीक हुए हैं.
3- उत्तराखंड के विनायक ने बताया, भूखे-प्यासे बंकरों में दिन काट रहे भारतीय छात्र, लाइट जलाने पर प्रतिबंध
यूक्रेन में अभी भी उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. छात्र लगतार सोशल मीडिया के माध्यम से वहां के हालात को बता रहे हैं. वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सरकार पर निशाना साधा है.
4- रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन से सहमे ग्रामीण, घर छोड़कर भागे लोग
रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव में अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीण खौफजदा हैं. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भूस्खलन की चपेट में नहीं आया. भूस्खलन को देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और भागने लगे. फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. जहां टीम ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.
5- कल घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि, आठ कुंतल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर
महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. इससे पहले भगवान केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.