उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

यूक्रेन में बम धमाकों के बीच बंकर में छिपे भारतीय छात्र. हवलदार जगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई. यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर निशंक ने जताई चिंता. महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित. गणेश गोदियाल ने बैक डेट में खनन पट्टे देने का लगाया आरोप. खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 25, 2022, 7:01 PM IST

1- यूक्रेन में बम धमाकों के बीच बंकर में छिपे भारतीय छात्र, बयां किए हालात

यूक्रेन के हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय अपनों से भारत सरकार पर उन्हें सुरक्षित निकालने का दवाब बनाने के लिए कह रहे हैं. वहीं, भारत सरकार का कहना है कि उसके पास यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वेस्टर्न बॉर्डर से सुरक्षित निकालने का प्लान है. हालांकि, कुछेक भारतीय ही ऐसे हैं जो वेस्टर्न बॉर्डर के नजदीक हैं.

2- हवलदार जगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बेटे को विदा करते समय फफक पड़े पिता

सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज पंच तत्व में विलीन हो गया है. बेटे की पार्थिव शरीर से तिरंगा हाथ में लेते ही पिता फफक-फफक रो पड़े. जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गई.

3- यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर निशंक ने जताई चिंता, विदेश मंत्री को पत्र में लिखी ये बात

रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जहां भारत में उनके परिजन परेशान हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एसएस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्रों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए सभी को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की व्यवस्था करने की बात कही है.

4- महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, तैयारियां शुरू

महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से ये तिथि तय की जाएगी. कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.

5- गणेश गोदियाल ने बैक डेट में खनन पट्टे देने का लगाया आरोप, सरकार बनने पर रद्द करने का ऐलान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर बैक डेट में खनन पट्टे आवंटित करने का आरोप लगाया है. गोदियाल ने कहा कि खनन के पट्टे की बंदरबांट प्रदेश में अभी भी धड़ल्ले से जारी है. कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो बैक डेट में हुई नियुक्तियों, स्थानांतरण और खनन पट्टों की जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.

6- उत्तराखंड के 92 लोग यूक्रेन में फंसे, सरकार ने घर वापसी की कोशिश की तेज

अभी तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 92 से अधिक लोगों की पहचान हुई है. इनमें से 60 लोगों के डिटेल नाम, नंबर ईमेल और यूक्रेन के रहने वाले स्थान जैसी आवश्यक जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं.

7- हरिद्वार: तंबाकू की फर्म पर GST का छापा, बिना बिल वाले 17 लाख के माल पर देना होगा 45 लाख जुर्माना

हरिद्वार में जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने तंबाकू कारोबारी की फर्म पर छापेमारी की है. टीम ने 17 लाख रुपए के तंबाकू को सीज कर दिया है. कारोबारी को करीब 45 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा, तभी उसे माल वापस मिलेगा.

8- हरिद्वार: खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आए दिन गुलदार और हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. शुक्रवार को भी वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में गुलदार ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में किसान घायल हो गया.

9- NQAS के मूल्यांकन में पहली बार ऋषिकेश का SPS अस्पताल भी शामिल

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के मूल्यांकन में पहली दफा ऋषिकेश का एसपीएस सरकारी अस्पताल शामिल हो रहा है. राज्य स्तरीय मूल्यांकन में अस्पताल का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जिसके बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

10- खटीमा में मिठाई विक्रेता के घर में फटा गैस सिलेंडर, दो लोग बुरी तरह झुलसे

खटीमा में शुक्रवार को घर में गैस सिलेंडर फटने की घटना हो गई. इस हादसे में घर में मौजूद दो व्यक्ति झुलस गए थे, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details