उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत. प्रीतम सिंह बोले उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी. खटीमा में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या. खिर्सू ब्लॉक के गांवों का हुआ ड्रोन सर्वे. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 19, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 1 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 243 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 783 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार कुमाऊं के दौरे पर थे. शनिवार उन्होंने काशीपुर और जसपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

3- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आप भूलकर भी न करें ये गलती

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने छह लोगों से 17 लाख रुपए ठग लिए.

4- खटीमा में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

13 फरवरी से गुमशुदा भगीरथ राणा का शव पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि अवैध संबंधों के चलते दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति भगीरथ राणा की हत्या की और शव को दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

5- पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक के गांवों का हुआ ड्रोन सर्वे, स्वामित्व योजना के लिए तैयार होगा नक्शा

पौड़ी डीएम ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्वाड़ व मूसोली गांव का ड्रोन सर्वे किया. साथ ही कंप्यूटर के माध्यम से ड्रोन सर्वे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नक्शा तैयार कर सर्वे ऑफ इंडिया को देने को कहा.

6- 500 मीटर की दूरी पर पड़ा रहा घायल हाथी, 48 घंटे जंगल की खाक छानते रहे वनकर्मी

राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में दो हाथियों के बीच संघर्ष हुआ था. इसमें एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरा हाथी घायल अवस्था में जंगल की ओर चला गया था. घायल हाथी का सौंग नदी में शव मिला है. जबकि, इससे पहले डॉग स्क्वॉयड और 50 वनकर्मी ने काफी पसीने बहाए, लेकिन समय पर हाथी को नहीं ढूंढ़ पाए.

7- अपने वतन लौटने लगे प्रवासी परिंदे, आसन कंजर्वेशन में घटने लगी विदेशी पक्षियों की संख्या

मेहमान परिंदों से गुलजार दिखने वाला विकासनगर का आसन कंजर्वेशन धीर-धीरे सूना होने लगा है. दूर देश से पहुंचकर जलक्रीड़ा से मंत्रमुग्ध करने वाले प्रवासी पक्षी अब अपने वतन लौटने की प्रक्रिया में हैं.

8- लक्सर में तीन लूट का खुलासा: पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी, तमंचा भी मिला

लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल अलग-अलग तीन लूट का वारदातों को अंजाम दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इन लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस के हत्थे एक आरोपी चढ़ा है. बाकी के फरार आरोपियों की अभी भी पुलिस तलाश कर रही है.

9- ये कैसी स्मार्ट सिटी? गड्ढों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता

देहरादून शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने सड़कें खोदने वाले विभागों को चेताया है.

10- अब 1930 हुआ वित्तीय साइबर हेल्पलाइन नंबर, जानें ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अब वित्तीय साइबर हेल्पलाइन नंबर बदल दिया गया है. अब आपको 155260 के बदले 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. साइबर ठगी का शिकार होने पर जल्द से जल्द इन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने से आप वित्तीय जोखिम उठाने से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details