उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा. मतदान दिवस पर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, बेबस और लाचार लोगों के लिए बनी सहारा. भारी मतदान से हरीश रावत गदगद, कहा- परिवर्तन चाह रहे लोग. हल्द्वानी में कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, पुलिस ने मामले को करवाया शांत. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 14, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड चुनाव की यादगार तस्वीरें: कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने

उत्तराखंड में मतदान के दौरान कई यादगार तस्वीरें देखने को मिली. मतदान के दौरान कोई मतदाता व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे वोटिंग बूथ वोट डालने पहुंचा

2- सुरक्षाकर्मी से भिड़े विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मास्क पहनने को कहा तो डांटा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. इस दौरान कई जगहों पर गहमागहमी भी देखने को मिल रही है. ऋषिकेश में एक पोलिंग बूथ पर उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर और बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक हो गई थी.

3- मतदान दिवस पर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, बेबस और लाचार लोगों के लिए बनी सहारा

पिथौरागढ़ पुलिस ने मतदान दिवस के दौरान एक बार फिर मानवता का परिचय दिया. पिथौरागढ़ पुलिस ने वृद्ध और असहाय मतदाताओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

4- Uttarakhand Election: भारी मतदान से हरीश रावत गदगद, कहा- परिवर्तन चाह रहे लोग

पूर्व सीएम हरीश रावत भारी मतदान को लेकर काफी गदगद नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि इस बार लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. वहीं, खुद के वोटिंग के सवाल पर मजाकिए अंदाज में जवाब दिया.

5- VIDEO: मतदान को लेकर क्या है संतों की राय, सुनें...

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जगह-जगह जारी है. इस बार मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने संतों से बात की. संतों ने कहा कि मोदी सरकार फिर से आए हम यही चाहते हैं, क्योंकि जो काम भाजपा सरकार ने किया है वो किसी ने नहीं किया.

6- हल्द्वानी में कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, पुलिस ने मामले को करवाया शांत

उत्तराखंड में मतदान जारी है. मतदान के दौरान हल्द्वानी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में हाथापाई व मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और क्षेत्र में फोर्स को बढ़ाया गया.

7- निर्दलीय पर हमला करने के आरोप में बसपा प्रत्याशी समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खानपुर में निर्दलीय उमेश कुमार पर हुए हमले में बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीती देर रात निर्दलीय उमेश कुमार के साथ मारपीट की गई थी.

8- ऑडियो वायरल पर बवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर कोतवाली में दी तहरीर

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति महिला से अश्लील बात कर रहा है. साथ ही एक पार्टी का नाम लेकर कह रहा है कि यहां करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं और करोड़ों रुपए अभी आने वाले हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रीनगर कोतवाली में एक तहरीर दी है.

9- टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान

टिहरी के पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को निवाला बना दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. अभी तक गांव के बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है. डीएम मौके पर पहुंच चुकी हैं.

10- पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर 3 गांवों ने किया मतदान बहिष्कार, प्रशासन को छूटे पसीने

पिथौरागढ़ जिले के कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है. खास तौर पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. गंगोलीहाट विधानसभा के हिपा गांव और चामाचौड़ के ग्रामीण जहां मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं, वहीं धारचूला विधानसभा सीट के कनार गांव के ग्रामीण भी शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details