उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - हरिद्वार ग्रामीण में सिसोदिया

शिवराज चौहान ने हरीश का बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास. हरिद्वार ग्रामीण में सिसोदिया की रैली. हिमंता बिस्वा बोले मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी तो यहां के बच्चे कुछ और बन जाएंगे. हिजाब विवाद मामले पर प्रमोद कृष्णम की दो टूक. बर्फबारी से भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग बंद. कर्नल कोठियाल ने अलग से जारी किया 'वचन पत्र'. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 11, 2022, 7:02 PM IST

1- लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लालकुआं में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट के पक्ष में पदयात्रा निकाली. इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस और हरीश रावत पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने हरीश रावत को उत्तराखंड का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास बताया.

2- हरिद्वार ग्रामीण में सिसोदिया का दावा- एक बार मौका दें, BJP-कांग्रेस भूल जाएंगे

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के आप प्रत्याशी नरेश वर्मा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें, इसके बाद भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे.

3- हिमंता बिस्वा का हरदा पर हमला, 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी तो यहां के बच्चे कुछ और बन जाएंगे'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा.

4- देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति न हो, राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की नसीहत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार 11 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर थे. यहां उन्होंने चमोली और टिहरी जिले की तीन विधानसभाओं में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत भी दी.

5- हिजाब विवाद मामले पर प्रमोद कृष्णम की दो टूक, शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड होने चाहिए फॉलो

देहरादून पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा शिक्षण संस्थाओं में वहां के नियमों के तहत ही छात्रों को ड्रेस कोड फॉलो करना चाहिए.

6- बर्फबारी से भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग बंद, सेना का कटा संपर्क

भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली कालापानी-लिपुलेख और कुटी-ज्योलिंगकांग सड़क बर्फबारी से बंद है. इसके अलावा ग्रामीणों इलाकों में भी कई सड़कें बंद है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, युद्धस्तर पर सड़क को खोलने का काम जारी है.

7- हरिद्वार: BJP पर बरसे रणदीप सिंह सुरजेवाला, बोले- जनता त्रस्त, बनाया बदलाव का मन

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त आ गई है और बदलाव का मन बना लिया है.

8- भारत-चीन सीमा पर -40° तापमान में भी डटे हैं हिमवीर, ड्रैगन से मुकाबले को तैयार

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवान -40 डिग्री तापमान में भी मुस्तैद हैं और दुश्मन देश से निपटने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. समुद्र तल से 17 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे पर हमारे हिमवीर सीमा की निगहबानी कर रहे हैं.

9- गंगोत्री विधानसभा के लिए प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने अलग से जारी किया 'वचन पत्र'

कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा के लिए अलग से वचन पत्र जारी किया है. साथ ही गंगोत्री विधानसभा के 7 मंडलों के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो भी जारी किया. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए सुझावों को ही मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है.

10- दूरस्थ मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, पैरामिलिट्री फोर्स पर सुरक्षा का जिम्मा

उत्तराखंड के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई हैं. उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पोलिंग पार्टियां अपने-अपने दुरस्त मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, चिकित्सा सुविधा के लिए फार्मासिस्ट और जरूरी सामानों के साथ रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details