उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह सस्पेंड

उत्तराखंड में कोरोना से 5 मरीजों की मौत. BJP के घोषणा पत्र पर कांग्रेस का पलटवार. मुस्लिम यूनिवर्सिटी मसले पर अजय भट्ट की कांग्रेस को नसीहत. जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह सस्पेंड. बदरीनाथ धाम में बर्फबारी. रामनगर में गरजे हरक सिंह. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 9, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, 713 संक्रमित भी मिले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 713 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 2155 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- BJP के घोषणा पत्र पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले 2017 के वादों को पूरा करे भाजपा

उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा-पत्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी के मेनिफिस्टो को अपने घोषणा-पत्र की नकल बताया है. साथ बीजेपी को पहले 2017 में किए गए वादों को पूरा करने को कहा है.

3- मुस्लिम यूनिवर्सिटी मसले पर अजय भट्ट की कांग्रेस को नसीहत, 'विद्या के केंद्रों को धर्म में बांटना ठीक नहीं'

अजय भट्ट ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस को नसीहत दी है. अजय भट्ट ने कहा कि चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए. विद्या के केंद्रों को धर्म में नहीं बांटा जा सकता है.

4- हरिद्वार में फर्जी अधिकारी का साथ देना पड़ा भारी, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी सस्पेंड

भगवानपुर के जीएसटी कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह ने एक फर्जी व्यक्ति को सीजीएसटी अधिकारी दर्शाते हुए कुर्सी पर बैठाया था. जो लगातार उगाही कर रहा था. मामला सामने आने के बाद सीजीएसटी का फर्जी अधिकारी फरार है. जबकि, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी दीपा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

5- गणेश जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर किया कटाक्ष, रो-रोकर कौन मांगता है वोट?

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली पर निशाना साधा. उन्होंने कहा रो-रोकर कौन वोट मांगता है ?

6- बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा, औली में स्कीयर्स ने उठाए जमकर लुत्फ

विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली और बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच ही औली में चल रहे नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का भी समापन हो गया है. जहां स्कीयर बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे.

7- केदारघाटी के सीमांत क्षेत्रों में बर्फबारी, काश्तकारों की बढ़ी परेशानियां

केदारघाटी के सीमांत क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की भी चिंताए बढ़ गई हैं.

8- रामनगर में गरजे हरक सिंह, कहा- जल्द टूटेगा भाजपा का घमंड

हरक सिंह रावत ने भाजपा पर हमला बोला है. हरक सिंह रावत ने कहा भाजपा का घमंड चरम पर है, जो जल्द ही टूटेगा. उन्होंने कहा भाजपा घोटालों की सरकार है. वह जो भी योजना चलाती है, कोई भी आम आदमी तक नहीं पहुंचती है.

9- उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

उत्तराखंड बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी.

10- Uttarakhand Election 2022: महिलाओं को लेकर 'फंसी' BJP, कथनी और करनी में दिखा अंतर

उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है. बीते सालों में बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं पर दिये गये बयान और अन्य मामले इस बात की तस्दीक करते हैं. ये सभी मामले अब चुनावी सीजन में भाजपा के गले की फांस बन रहे हैं. कांग्रेस लगातार इस मुद्दों को उठाकर भाजपा को घेरने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details