उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड चुनाव अपडेट

CM धामी के मान मनौव्वल पर माने शेर सिंह गढ़िया, BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट. सवालों से असहज हुए प्रह्लाद जोशी, नहीं गिनवा पाए BJP की एक भी उपलब्धि. कंप्यूटर बाबा ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, गणेश गोदियाल के लिए मांग रहे वोट. सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर

By

Published : Jan 30, 2022, 7:01 PM IST

  1. बागेश्वरः CM धामी के मान मनौव्वल पर माने शेर सिंह गढ़िया, BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाराज पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया को मना लिया है. इस दौरान सीएम धामी के साथ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के लिए वोट भी मांगा.
  2. सवालों से असहज हुए प्रह्लाद जोशी, नहीं गिनवा पाए BJP की एक भी उपलब्धि
    भाजपा ने आज अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर पत्रकारों ने उनकी सरकार के 5 सालों में किए गए कामों को लेकर सवाल किए गए. लेकिन, प्रह्लाद जोशी एक भी उपलब्धि नहीं गिनवा पाए.
  3. कंप्यूटर बाबा ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, गणेश गोदियाल के लिए मांग रहे वोट
    कंप्यूटर बाबा को कांग्रेस ने प्रदेश में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में कंप्यूटर बाबा श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे हैं. जहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. कंप्यूटर बाबा श्रीनगर में गणेश गोदियाल के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.
  4. ...जब युवाओं के बीच 'युवा' बने हरीश रावत, कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए आजमाए दो-दो हाथ
    रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत बिंदुखता पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान युवाओं के साथ दो-दो हाथ किए. साथ ही अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.
  5. जागेश्वर: सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी
    प्रदेश में नामांकन खत्म होते ही स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में कूद गये हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड बीजेपी के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया.
  6. फिर छलके राजकुमार ठुकराल के आंसू, बोले- हर हाल में लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
    बीजेपी ने रुद्रपुर से सीटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया. जिसके बाद ठुकराल ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं आज विधायक अपने कार्यालय का उद्घाटन के दौरान फूट-फूट कर रोते दिखें.
  7. एसटीएफ ने शातिर भू-माफिया को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
    उत्तराखंड एसटीएफ ने लंबे समय से फरार चले रहे शातिर भू-माफिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर यशपाल तोमर जिला बागपत यूपी का रहने वाला है.
  8. Uttarakhand Election 2022: दो फरवरी को वर्चुअल रैली करेंगी प्रियंका गांधी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस डिजिटल चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है. दो फरवरी को उत्तराखंड में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली करेंगी, जिसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है.
  9. पौड़ी में मतगणना की अधूरी तैयारियों पर बिफरे डीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार
    जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये जा रहे मतगणना स्थल की आधी अधूरी तैयारियों पर डीएम ने सबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने तय समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
  10. देहरादून में अधिकांश उम्मीदवारों के दामन पर लगे हैं 'दाग', जानिए किन नेताओं पर कितने मुकदमे दर्ज
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर अधिकांश प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें कुछ प्रत्याशी राजनीतिक पार्टियों से हैं, जबकि कुछ प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details