उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत. निर्दलीय मैदान में उतरे नाराज प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गणित. कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना. 5 विधानसभा क्षेत्रों में इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द. उत्तराखंड में ट्रैफिक वालंटियर करेंगे पुलिस की मदद. हरिद्वार में जूनियर देवानंद ने बीजेपी के लिए मांगे वोट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 7:01 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 2490 संक्रमित
    उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 10 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 2490 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 2320 मरीज ठीक भी हुए हैं.
  2. निर्दलीय मैदान में उतरे नाराज प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गणित, कौशिक बोले- मनाने का प्रयास जारी
    उत्तराखंड में टिकट न मिलने से नाराज कई प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि उनके पास अच्छा खासा जनाधार है. लिहाजा, पार्टी के प्रत्याशी का गणित बिगाड़ सकते हैं. इसी को लेकर बीजेपी अब नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है.
  3. कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, गुजरात मॉडल पर भी बरसे
    उत्तराखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर काफी हमलावर हो गई है. वहीं, कांग्रेस के केंद्रीय नेता उत्तराखंड के दौरे पर लगातार आ रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून पहुंचे राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
  4. पौड़ी: 5 विधानसभा क्षेत्रों में इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
    आज से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले ही दिन पौड़ी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. जिसकी वजह से अब ये प्रत्याशी अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
  5. उत्तराखंड में ट्रैफिक वालंटियर करेंगे पुलिस की मदद, बेस्ट को मिलेगा पुरस्कार, ऐसे करें आवेदन
    उत्तराखंड यातायात निदेशालय नया प्रयोग करने जा रहा है. इसके तहत यातायात स्वयंसेवक (Traffic Volunteer) तैनात किए जाएंगे. जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा भाग ले सकेंगे. उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा.
  6. हरिद्वार में जूनियर देवानंद ने बीजेपी के लिए मांगे वोट, गीतों पर जमकर थिरके लोग
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही स्टार प्रचारकों का आना भी शुरू हो गया है.हरिद्वार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक द्वारा एक वेंकट हाल में आयोजित सभा को किशोर भानूशाली उर्फ जूनियर देवानंद ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
  7. अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'
    रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत पर भ्रष्टाचार, घोटाले और स्टिंग समेत कई आरोपों की बौछार लगाई थी. जिस पर हरीश रावत का कहना है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं. आरोप सही पाए जाने पर वो राजनीति छोड़ देंगे.
  8. लैंसडाउन विस सीट: बहू अनुकृति के लिए मैदान में उतरे हरक, बोले- इस बार डबल इंजन सरकार की छुट्टी
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट हरक सिंह रावत ने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए जनता से वोट मांगा. इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
  9. हरदा ने मार्मिक पोस्ट से बीजेपी पर बोला हमला, लोकपर्व और संस्कृति से लोगों तक पहुंचने की कोशिश
    प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है, पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से मैदान में हैं. साथ ही हरीश रावत गाहे बगाहे बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने ताजा ट्वीट कर अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला है.
  10. सरकार बनने पर बेरीनाग और चौकोडी के लोगों को देंगे जमीन का मालिकाना हक: जय सिंह अग्रवाल
    छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी जय सिंह अग्रवाल बेरीनाग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. गंगोलीहाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी खजान चंद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक प्रत्याशी खजान चंद ने कहा की पिछले पांच वर्षों में गंगोलीहाट विधानसभा का विकास पूरी तरह से ठप कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details