उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज

वसीम रिजवी नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार. उत्तराखंड में मिले 3 हजार से ज्यादा संक्रमित. यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को हाईकोर्ट से राहत. 5 कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज. गुलदार ने महिला को बनाया निवाला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 13, 2022, 7:02 PM IST

  1. हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला, वसीम रिजवी नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार
    वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रिजवी को सीधे हरिद्वार कोतवाली लेकर पहुंची है. ये गिरफ्तारी हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में लेकर बताई जा रही है.
  2. उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम! 24 घंटे में मिले 3 हजार से ज्यादा संक्रमित, देहरादून बना हॉटस्पॉट
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 3005 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 2 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 9 हजार के पार हो गया. वहीं, देहरादून कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.
  3. धर्म संसद हेट स्पीच मामला, यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
    हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. लॉ छात्रा रुचिका ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
  4. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के मामले में याचिका पर सुनवाई की. मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने उनको गिरफ्तार न करने के आदेश दिए हैं. साथ में सरकार से 24 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है.
  5. हरीश रावत का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर बयां की कहानी, पढ़ें पूरी खबर
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि मैं जो बयान नहीं भी देता वो मेरे नाम से जुड़ जाता है. इस मामले में मेरा नाम चौंरी है. चौंरी मतलब जो चीजें मुझे मालूम ही नहीं रहती हैं, वो सब भी मेरे नाम पर जुड़ जाता हैं.
  6. पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के मामले में HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब
    पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है. दरअसल, मामला पुलिसकर्मियों की पेंशन को लेकर है. नई पेंशन योजना से पहले नियुक्ति पाने वाले पुलिसकर्मी उन्हें पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
  7. रोक के बावजूद बैठक करना पड़ा भारी, 5 कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज
    पिथौरागढ़ में 5 कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला दो दिन पुराना है, कांग्रेस ने रोक के बावजूद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीटिंग करने का आरोप है.
  8. सर्द रात में कूड़े के ढेर में नवजात को छोड़ते नहीं कांपे 'अपनों' के हाथ, बिलखता मिला मासूम
    बरेली रोड प्राथमिक विद्यालय के पास खाली प्लॉट के कूड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्चा मिला है. नवजात को मां की गोद की जगह सर्द रात में कूड़े के ढेर में बिलखता हुआ छोड़ दिया गया. अपनों का दिल तो नहीं पसीजा, लेकिन उसके रोने की आवाज सुनकर लोग जरूर जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.
  9. रामनगर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दो गंभीर घायल
    रामनगर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन प्रभाग रामनगर के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में गुलदार ने एक युवक और युवती पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
  10. उत्तरकाशी में मतदान के दौरान मौसम भी रहेगा बड़ी चुनौती, बर्फबारी कर सकती है मुसीबतें खड़ी
    उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा सीट पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री हैं. जिनमें से 113 पोलिंग बूथ हिमाच्छादित हैं यानी ये बूथ दूरस्थ गांवों में स्थित हैं, जहां फरवरी महीने में भी बर्फबारी होती है. ऐसे में मतदान के दौरान बर्फबारी मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details