- उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू! 24 घंटे में मिले 2127 नए संक्रमित, एक मरीज ने तोड़ा दम
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि, एक मरीज की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 6603 पहुंच गए हैं.
- टिकट बंटवारे को लेकर सीएम ने कही ये बात, लॉकेट चर्टजी बोली- महिलाओं को मिलेगी तवज्जो
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों की नजर टिकट बंटवारे को लेकर टिकी हुई है. वहीं, बीजेपी में टिकट फाइनल करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि योग्यता, कार्य और परिस्थियों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
- AAP के चुनावी कैंपेन को धार देने उत्तराखंड आ रहे मनीष सिसोदिया, डोर टू डोर कैंपेनिंग में लेंगे भाग
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है. वो भी यहां पर डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे.
- डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. डीडीहाट विधानसभा सीट से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है.
- GROUND REPORT: कोविड को लेकर बरती जा रही लापरवाही, राजधानी की सड़कों पर बेफिक्र दिखे लोग
उत्तराखंड में कोविड की तीसरी लहर के रूप में संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. मुख्य तौर से राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जैसे जनपदों में लगातार केस बढ़ रहे हैं. देहरादून की बात करें तो यहां साढ़े 400 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद राजधानी में कोविड गाइडलाइन को लेकर धरातल पर इंफोर्समेंट में भारी कोताही देखी जा रही है.
- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बोले- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है. आप की गारंटी योजना के रजिस्ट्रेशन इसका परिणाम है.
- धनौल्टी रोड पर लैंडस्लाइड की चपेट में आए बाइक सवार युवक, एक की मौके, दूसरा गंभीर घायल
मसूरी में मंगलवार को धनौल्टी रोड पर लैंडस्लाइड हो गया और लैंडस्लाइड की चपेट में बाइक सवार दो युवक आए गए. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
- रुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी
रुड़की सिविल अस्पताल को आईसीयू बेड से लैस कर दिया गया है, लेकिन उसे ऑपरेट करने वाला प्रशिक्षित स्टाफ तैनात नहीं किया गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाता है तो इलाज में परेशानी हो सकती है.
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट, कोविड बूस्टर डोज लगाकर अभियान किया शुरू
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है. कोविड के बीच चुनाव संपन्न कराना चुनौती बन सकता है. लिहाजा, कोविड बूस्टर डोज लगाई जा रही है. खुद डीजीपी अशोक कुमार ने कोविड बूस्टर डोज लगवाई.
- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी, 10 वर्षीय बच्ची की मौत, दादा-भाई घायल
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में एक स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार उसके दादा और भाई घायल हैं. पुलिस ने पूरे मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी
उत्तराखंड में मिले 2127 नए कोरोना संक्रमित. लॉकेट चर्टजी बोली महिलाओं को मिलेगी तवज्जो. चुनावी कैंपेन को धार देने उत्तराखंड आ रहे मनीष सिसोदिया. गोपाल राय बोले उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर. धनौल्टी रोड पर लैंडस्लाइड की चपेट में आए बाइक सवार युवक. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें