उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव. उपलब्धियां लेकर सामने आए सीएम धामी. शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर आया नया आदेश. त्रियुगीनारायण में बर्फबारी. विधायक राजकुमार ठुकराल का गाली-गलौज का वीडियो वायरल. रुड़की में बीजेपी को बड़ा झटका. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 10, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:09 PM IST

  1. उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 5 हजार के पार हो गए हैं.
  2. उपलब्धियां लेकर सामने आए सीएम धामी, बोले- ये चुनाव कांग्रेस के कारनामों और हमारे कामों के बीच
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही सीएम धामी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
  3. शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर आया यह नया आदेश, विपक्ष ने बनाया चुनावी मुद्दा
    उत्तराखंड शिक्षा विभाग में धारा 27 के तहत हो रहे तबादलों को लेकर सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष ने वोटिंग से पहले इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. उधर कमाल की बात यह है कि इस मामले पर विपक्ष के गंभीर आरोपों के बीच शिक्षा सचिव में एक नया निर्देश जारी कर अधिकारियों को स्थानांतरण पर आदेश जारी किए हैं.
  4. शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बर्फबारी, केदारनाथ में संचार एवं विद्युत सेवा ठप
    रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, मद्महेश्वर, चोपता के अलावा शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में जमकर बर्फबारी जारी है. मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भी दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में विद्युत, संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. वहीं, केदारघाटी में ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
  5. मुनस्यारी-धारचूला में बर्फबारी का दौर जारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, बंद हुआ थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग
    मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग कालामुनि के पास बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. जिसके कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं, यहां पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
  6. चीनी नागरिकों की वतन वापसी मामला: HC ने सरकार से 13 जनवरी तक स्थिति साफ करने को कहा
    नैनीताल हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापस जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी की तिथि नियत की है.
  7. BJP विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई भूले 'मर्यादा', गाली-गलौज का वीडियो वायरल
    रुद्रपुर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके छोटे भाई का सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता को गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  8. रुड़की में बीजेपी को बड़ा झटका, 14 पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, विकास नहीं होने थे नाराज
    हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में बीजेपी के बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के 14 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को ये बड़ा नुकसान है.
  9. दून अस्पताल में केवल कोविड मरीजों का होगा इलाज, सामान्य मरीजों के दो अस्पताल चिन्हित
    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. जबकि, सामान्य मरीजों का इलाज कोरोनेशन अस्पताल और महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय में होगा. इसके अलावा दून में कोविड बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है.
  10. रामनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, बीजेपी पर साधा निशाना
    आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं, आज वे रामनगर पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
Last Updated : Jan 10, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details