उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - राज्यपाल गुरमीत सिंह

उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन के 4 नए मरीज. उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए संक्रमित मिले. अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त. गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव. राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे गुंजी गांव. उत्तरकाशी में चरस के साथ ज्वैलर्स गिरफ्तार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2022, 7:02 PM IST

  1. उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन के 4 नए मरीज, गुरुग्राम और अहमदाबाद से आए लोग मिले पॉजिटिव
    उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चार नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की है. उत्तराखंड में अभी तक ओमीक्रोन के कुल 8 केस सामने आ चुके हैं.
  2. उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 4 ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ मिले 118 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. साल के पहले ही दिन 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले हैं. साथ ही एक मरीज ने जान गंवाई है.
  3. IAS अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त
    मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर हैदराबाद निवासी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
  4. औली: गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव, शिनाख्त करने में जुटा प्रशासन
    जोशीमठ ब्लॉक स्थित हिमक्रीड़ा स्थल औली के पास गौरसों बुग्याल में बर्फ में दबे दो शव मिले हैं. वन विभाग ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दे दी है. दोनों शवों को रेस्क्यू कर जोशीमठ लाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
  5. नए साल पर प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस प्रेमिका से कर रही पूछताछ
    नए साल पर प्रेमिका से झगड़ा करके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है. यहां प्रेमी युगल नैनीताल से अल्मोड़ा नया साल मनाने पहुंचा था.
  6. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह पहुंचे गुंजी गांव, बीआरओ के जवानों संग बिताया साल का पहला दिन
    नए साल के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने प्रदेश के दूरस्थ गांव गुंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने बीआरओ चौकी पहुंचकर सीमावर्ती इलाकों में चल रहे विकासकार्यों का जायजा लिया और बीआरओ के जवानों का हौसला बढ़ाया.
  7. उत्तराखंड में छात्रों को पढ़ाई में होगी आसानी, प्रदेशभर में वितरित किये गए फ्री टैबलेट
    उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके जरिए छात्र अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. छात्रों को टैबलेट के लिए 12 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी.
  8. DM ऑफिस की बिल्डिंग पर चढ़े लोक कलाकार, छत से कूदने की धमकी दी, जानें पूरा मामला
    देहरादून में सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन होना है, लेकिन आज दो कलाकार इसका विरोध करते हुए डीएम कार्यालय की बिल्डिंग पर चढ़ गए और छत से कूदने की चेतावनी देने लगे. करीब आधे घंटे तक दोनों कलाकारों ने पुलिस और प्रशासन के पसीने छुड़ाए.
  9. उत्तरकाशी में चरस के साथ ज्वैलर्स गिरफ्तार, भांग की करता था खेती
    उत्तरकाशी बस स्टैंड से एक किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नशा तस्कर के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे कोर्ट में पेश किया.
  10. Haridwar Hate Speech: सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के नाम भी FIR में शामिल
    धर्मनगरी में आयोजित धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने वायरल वीडियो क्लिप के आधार एफआईआर में दो संतों के और नाम जोड़ दिये हैं. अमर्यादित भाषा और अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस ने सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि का नाम हेट स्पीच मामले में जोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details