उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - पिथौरागढ़ सहकारी बैंक

उत्तराखंड में मिले 88 नए मरीज. कांग्रेस ने 45 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल. नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास. कोरोनाकाल में भाजपा प्रभारी ने कहा चुनाव में करनी पड़ती हैं रैलियां. उत्तरकाशी कांग्रेस में सिर फुटव्वल. पिथौरागढ़ सहकारी बैंक की भर्तियों में धांधली का आरोप. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 31, 2021, 7:02 PM IST

  1. उत्तराखंड में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, आज मिले 88 नए मरीज
    उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक व्यक्ति की मौत हुई है.
  2. कांग्रेस ने 45 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल, हरीश रावत बोले- मेरा नाम सूची में नहीं
    साल के आखिरी दिन कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बड़ी जानकारी दी. हरीश रावत ने बताया कि प्रत्याशियों के तौर पर 45 नाम ऐसे हैं, जिन पर सर्व सम्मति बनी चुकी है.
  3. नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल
    बीते तीन सालों से नगर पंचायत अगस्त्यमुनि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. इस साल भी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया है.
  4. कोरोनाकाल में भाजपा प्रभारी का ज्ञान, कहा- चुनाव में करनी पड़ती हैं रैलियां
    पूरा देश कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन से पैदा हुए खतरे की जद में है. इस बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी प्रह्लाद जोशी का चुनावी रैलियों पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा 'चुनाव में तो रैलियां करनी ही पड़ती हैं'. प्रह्लाद जोशी के अनुसार सरकार ने कोरोना से जंग के लिए तैयारियां पूरी की हुई हैं, मगर नेताओं को चुनाव में रैलियां तो करनी ही पड़ती हैं.
  5. उत्तरकाशी कांग्रेस में सिर फुटव्वल, दीपक बिजल्वाण को शामिल करने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी
    उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के कांग्रेस में शामिल करने की सुगबुगाहट कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेसी नेताओं की मानें तो दीपक बिजल्वाण की छवि दागदार है. ऐसे में उन्हें पार्टी में शामिल किया गया तो वो सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.
  6. साल के आखिर दिन तक नगर निगम ने वसूला साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स
    साल 2021 के आखिर दिन तक नगर निगम ने साढ़े 22 करोड़ का हाउस टैक्स वसूल कर किया है. अभी इस साल के वित्तीय वर्ष पूरे होने में तीन महीने रह गए हैं. 20 प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. अब करदाता 28 फरवरी तक इसे जमा कर सकते हैं.
  7. पिथौरागढ़ सहकारी बैंक की भर्तियों में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
    पिथौरागढ़ में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला जलाया. कांग्रेसियों का आरोप है कि पिथौरागढ़ सहकारी बैंक में हो रही भर्तियों में धांधली की जा रही है.
  8. OMICRON EFFECT: पौड़ी में रात्रि यात्रा पर प्रतिबंध, रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू
    ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण पौड़ी में रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पौड़ी प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
  9. 2021 आखिरी कैबिनेट: वृद्धावस्था-विधवा पेंशन बढ़ी, नहीं बढ़ेगा अस्पतालों में OPD शुल्क, पुलिस ग्रेड-पे मामला सीएम देखेंगे
    सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को बढ़ाया गया है. 214 पदों पर योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती दी जाएगी.
  10. Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'
    उत्तराखंड में एक विधानसभा सीट छोड़कर दूसरी से चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है. प्रदेश के दर्जन भर से अधिक नेता अब तक सीट बदलकर चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें मिले जुले परिणाम सामने आये हैं. यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, हरीश रावत ,बीसी खंडूड़ी , सतपाल महाराज, किशोर उपाध्यय, रमेश पोखरियाल निशंक ऐसे तमाम नेता हैं जिन्होंने किन्हीं न किन्हीं कारणों से अपनी सीट बदलकर चुनाव लड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details