उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात. शादी के लिए HC की शरण में गए समलैंगिक युवक. मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल. राहुल गांधी की रैली को BJP ने बताया फ्लॉप शो. राहुल गांधी का भाषण सुने बिना ही लौटे कई लोग. राहुल गांधी की रैली में दिखी लोक संस्कृति की झलक. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2021, 6:58 PM IST

  1. हरिद्वार: केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात, प्रदेश में खुलेगा योग मर्म केंद्र
    हरिद्वार में आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कई योजनाओं की घोषणा की. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देश का पहला योग मर्म केंद्र बनेगा.
  2. शादी के लिए HC की शरण में गए समलैंगिक युवक, कोर्ट ने पुलिस प्रोटेक्शन का दिया आदेश
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी को दो समलैंगिक युवकों की शादी के लिए पुलिस प्रोटेक्शन देने का आदेश दिया है. दोनों युवकों ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
  3. मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल, बोले- यहां तैयार होगा 21वीं सदी का भारत?
    मनीष सिसोदिया के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मनीष सिसोदिया सीधे लालकुआं विधानसभा के एक सरकारी स्कूल का जायजा लेने पहुंचे. जहां स्कूल की हालत देख उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वक्त आ गया है.
  4. राहुल गांधी की रैली को BJP ने बताया फ्लॉप शो, मदन कौशिक ने पूछे सवाल
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को उत्तराखंड भाजपा ने फ्लॉप शो करार दिया है. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की इस रैली को भाजपा की रैली से छोटा बताया और कहा कांग्रेस ने केवल ग्राउंड को सीमित कर दिया था, जिसकी वजह से वह अपनी रैली को बड़ा बता रहे हैं. वहीं, मदन कौशिक ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं.
  5. फीका पड़ा कांग्रेस की चुनावी रैली का रंग, राहुल गांधी का भाषण सुने बिना ही लौटे कई लोग
    देहरादून में राहुल गांधी की चुनावी रैली के दौरान कई लोग बिना उनका भाषण सुने ही लौटते दिखाई दिये. जब उनसे राहुल गांधी का भाषण सुने बिना निकलने के बारे में बात की गई तो सभी ने यहां से निकलने के अपने-अपने तर्क दिये.
  6. भारत-पाक युद्ध में पिथौरागढ़ के 52 जवान हुए थे शहीद, विजय दिवस पर परिजनों को किया गया सम्मानित
    उत्तराखंड में विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया गया. भारत-पाक युद्ध में पिथौरागढ़ के 52 जवान शहीद हुए थे. जबकि, रुद्रप्रयाग जिले से 3 जवान कुंदन सिंह, दरमान सिंह और गजपाल सिंह ने शहादत दी थी.
  7. आवासीय भवनों के नक्शें की आड़ में कमर्शियल बिल्डिंग हो रहा निर्माण, HC ने सरकार और MDDA को किया तबल
    देहरादून जिले के ऋषिकेश में आवासीय भवनों के नक्शे पास कराकर कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट एक जनहित याचिका लगाई गई थी, जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.
  8. राहुल गांधी की रैली में दिखी लोक संस्कृति की झलक, ढोल-दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके कार्यकर्ता
    राहुल गांधी की विजय सम्मान रैली में शामिल होने मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी की रैली में देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके.
  9. राहुल गांधी के मंच पर हुई 'चायवाले' की एंट्री, ETV भारत से शेयर किया एक्सपीरियंस
    आज देहरादून में राहुल गांधी की रैली के मंच पर एक चायवाला पहुंच गया. तब वहां बैठे लोग जोर-जोर से हूटिंग करने लगे.रैली के बाद ETV भारत ने मंच पर पहुंचने वाले चायवाले से बातचीत की. जिसमें 'चायवाले' ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया.
  10. STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अर्पित सिंह, पिछले 11 महीन से पुलिस को दे रहा था चकमा
    उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी बदमाश अर्पित सिंह को गिरफ्तार किया है. रुड़की पुलिस पिछले 11 महीनों से अर्पित सिंह की तलाश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथों नहीं लग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details