उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

सतपाल महाराज की विधानसभा सीट में ही हुआ उनका विरोध. BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किए हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन. नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक. जड़ी बूटियों से चलती है हिमालयी इलाकों के हजारों परिवारों की आजीविका. कलेक्ट्रेट में गरजे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण. चमोली में लहलहा रहा न्यूजीलैंड का कीवी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 13, 2021, 7:01 PM IST

  1. BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किए हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन, नम आखों से दी विदाई
    हरबंस कपूर का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए देहरादून भाजपा कार्यालय में रखा गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिवगंत हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी.
  2. सतपाल महाराज की विधानसभा सीट में ही हुआ उनका विरोध, जानें क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे
    बैजरो के निकट पंचपुरी में ग्रामीणों ने सतपाल महाराज के खिलाफ उनकी विधानसभा सीट में ही जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण और डामरीकरण की मांग कर रहे हैं. मगर आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है. इस कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं.
  3. नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश
    नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून में नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी एसओपी पर रोक लगा दी है. मामले में कोर्ट ने देहरादून जिलाधिकारी को 6 हफ्ते के भीतर केंद्रों का प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.
  4. जड़ी बूटियों से चलती है हिमालयी इलाकों के हजारों परिवारों की आजीविका, इलाज संग होता है व्यापार
    हिमालयी क्षेत्र में 300 पादप प्रजातियों का उपयोग 114 रोगों के निवारण के लिए किया जाता है. अकेले भोटिया जनजाति के लोग 78 पादप प्रजातियों यानी जड़ी बूटियों का पारम्परिक ज्ञान रखते हैं, जो 68 प्रकार के रोगों के निवारण के लिए प्रयोग में लायी जाती हैं.
  5. रुद्रप्रयाग: डडोली डोभा सड़क निर्माण रुकने पर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
    रुद्रप्रयाग में डडोली डोभा मोटरमार्ग निर्माण कार्य रुकने से ग्रामीणों में रोष है. आज से ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. साथ ही जल्द ही सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
  6. बिलौना में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे कटवर्म, ऐसे करें बचाव
    बिलौना में कटवा कीट (कटवर्म) फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों का निरीक्षण किया. इसके बाद किसानों को उम्मीद है कि फसलों को कीटों से बचाया जा सकेगा.
  7. कलेक्ट्रेट में गरजे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण, दी 'रोड नहीं तो वोट नहीं' की चेतावनी
    गंगोरी डोडीताल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट में ढोल-दमाऊ के साथ जमकर गरजे. ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारों के साथ चेतावनी दी कि अगर सरकार रोड नहीं दे सकती तो 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
  8. रामनगर में वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत, चालक की तलाश जारी
    हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत (ramnagar leoard died) हो गई. गुलदार की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. वहीं, अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
  9. चमोली में लहलहा रहा न्यूजीलैंड का कीवी, लेकिन दाम मिल रहा सिर्फ 100 रुपए किलो
    उत्तराखंड के चमोली जिले में कीवी की खेती अब बड़े पैमाने पर होने लगी है. उद्यान विभाग के प्रयासों से काश्तकारों का रुझान अब कीवी की खेती की ओर बढ़ा है. इसी का नतीजा है कि चमोली जिले में 25 क्विंटल से अधिक कीवी का उत्पादन इस साल हुआ है.
  10. देहरादून में दो दिवसीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन, स्मार्ट पुलिसिंग पर चर्चा
    स्मार्ट पुलिसिंग की थीम पर देहरादून में दो दिवसीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने बताया कि लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पर चर्चा की गई है. साइबर अपराधियों से निपटने के लिए आईआईटी के छात्रों की मदद ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details