- उत्तराखंड में सोमवार को मिले 8 नए संक्रमित, 18 हुए स्वस्थ, एक की मौत
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
- कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा सैनिक कल्याण विभाग के कार्मिकों का मुद्दा, गणेश जोशी ने दिया आश्वासन
सैनिक कल्याण विभाग के आंदोलनरत कार्मिकों का मुद्दा अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस बात की जानकारी दी है.
- देहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, पीड़िता 5 माह की गर्भवती
देहरादून के तिलक रोड इलाके में स्थित एक अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. मेडिकल जांच में पीड़िता 5 माह की गर्भवती निकली है.
- पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक, उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने पर जोर
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में उत्तराखंड में पर्यटन को और बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. इसके तहत पर्यटकों के लिए गाइडेंस ऐप तैयार किया जाएगा. साथ ही प्रदेश की सीमा पर कदम रखते ही यात्रियों को 'वेलकम टू उत्तराखंड' का संदेश मिलेगा. वहीं, उद्योगों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराने के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा.
- ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन पर कब्जा लेने में नगर निगम के छूटे पसीने, झेलना पड़ा विरोध
काशीपुर में आज नगर निगम की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. नगर निगम की टीम ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन पर कब्जा लेने गयी थी.
- दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का 4 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम 30 नवंबर से उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. राजेंद्र पाल गौतम का ये 4 दिवसीय दौरा रहेगा. इन 4 दिनों के दौरान वह 8 विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे.
- रुद्रपुर के आपदा पीड़ितों के साथ AAP का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, मुआवजा देने की की मांग
पिछले दिनों आई आपदा के 40 फीसदी पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लोगों ने आपदा प्रभावित लोगों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
- हल्द्वानी: निरीक्षण के दौरान 6 बीएलओ मिले गायब, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए कार्रवाई के आदेश
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान 6 बीएलओ गायब मिलने. जिस पर सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
- CEO ने दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी, शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य
देहरादून में विशेष अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दिव्यांगों को मतदान व ईवीएम मशीन की जानकारी दी. इसके अलावा PWD मोबाइल एप के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने व वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करने के बारे में चर्चा भी की गई.
- तुर्की में रह चुके शख्स ने कबूतरबाजी से की करोड़ों की ठगी, बागेश्वर से ऐसे हुआ गिरफ्तार
बागेश्वर के मंडलसेरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है. आरोपी ने दादर नगर हवेली में भी 35 लोगों से ठगी की.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड में मिले 8 नए कोरोना संक्रमित. कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा सैनिक कल्याण विभाग के कार्मिकों का मुद्दा. देहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म. दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का 4 दिवसीय उत्तराखंड दौरा. रुद्रपुर के आपदा पीड़ितों के साथ AAP का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
uttarakhand top ten news