उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए भगवान मद्महेश्वर

सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा. उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं. धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों-पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात. लूटपाट का प्रयास फेल होने पर बदमाशों ने SI की कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटी बाइक. ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए भगवान मद्महेश्वर. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Nov 25, 2021, 7:00 PM IST

  1. CM धामी का बड़ा फैसला, सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा
    एक दिवसीय दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहांं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा की.
  2. NFHS रिपोर्ट: उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा सेक्स रेशियो
    राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट 2020-21 के मुताबिक उत्तराखंड में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1016 है. इस रिपोर्ट में प्रदेश में महिलाओं की साक्षरता दर में सुधार देखा जा सकता है. वहीं, महिलाओं के प्रजनन दर में कमी आई है.
  3. धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों-पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, स्वास्थ्य योजनाओं में मिलेंगी अधिक सुविधाएं
    उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीमा योजना में सुधार के लिए की जा रही लंबे समय से मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इस संदर्भ में शासन ने आदेश जारी करते हुए अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना को आयुष्मान योजना की अम्ब्रेला योजना से अलग कर दिया है.
  4. काशीपुर: लूटपाट का प्रयास हुआ फेल, SI की कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटी बाइक, असलहा लहराते बदमाश फरार
    काशीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप पर लूट का प्रयास किया, लेकिन असफल हुए तो भागने लगे. जहां लोगों ने तराजू, बाट और ईंट बरसाए. हद तो तब हो गई, जब बदमाश एसआईयू के एसआई के कनपटी पर ही तमंचा तानकर बाइक लूटा और फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
  5. प्रेमी जोड़े की शिकायत पर पुलिस दर्ज करेगी तुरंत मुकदमा, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश
    नैनीताल हाईकोर्ट में प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट का कहना है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन ठीक ढंग नहीं कर रही है. ऐसे में प्रेमी जोड़े सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. वहीं, कोर्ट ने किसी भी प्रेमी जोड़े की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
  6. ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए भगवान मद्महेश्वर, आस्था का दिखा खूबसूरत नजारा
    द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं. जिसके बाद भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची. जहां भगवान मद्महेश्वर आगामी 6 महीने के लिए विराजमान हो गए हैं. वहीं, डोली आगमन पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया.
  7. स्वर्ग से कम नहीं छियालेख में स्थित 'फूलों की घाटी', एक बार जिसने देखा वो कभी नहीं भूल पाया
    पिथौरागढ़ में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर छियालेख स्थित फूलों की घाटी को देखकर आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी. ईटीवी भारत आज आपको इस फूलों की घाटी का विहंगम दृश्य दिखाने जा रहा है.
  8. दलितों को साधने के लिए कांग्रेस ने किया शिल्पकार सम्मेलन, हरीश रावत और यशपाल आर्य हुए शामिल
    दलित एवं शिल्पकारों को साधने के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के गुरुणाबाज में आज कांग्रेस द्वारा शिल्पकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य, गोविंद सिंह कुंजवाल ने शिरकत की.
  9. गलतफहमी में है BJP, इस बार प्रदेश के लोगों को नहीं ठग सकती: गणेश गोदियाल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित रणनीतियों पर बैठक हुई. इस कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि इस बार प्रदेश की जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
  10. देहरादून में तीन नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी, विक्षिप्त भी मिले और अव्यवस्थाएं भी
    देहरादून में कई नशा मुक्ति केंद्रों का जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी ने छापेमारी की. इस दौरान संचालकों को सभी व्यक्तियों का निर्धारित मानकों के अनुसार सविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details