उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार. सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, प्रह्लाद जोशी ने गांधी परिवार से पूछा सवाल, कार्रवाई कब?. उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 हुए स्वस्थ. धामी सरकार का एक और तोहफा, निगम व सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को अब 28% महंगाई भत्ता. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 11, 2021, 7:00 PM IST

  1. विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार
    विजय संकल्प शंखनाद जनसभा के जरिए कांग्रेस ने उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को बिगुल फूंक दिया है. गुरुवार को हल्द्वानी में कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक मंच पर आकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.
  2. सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, प्रह्लाद जोशी ने गांधी परिवार से पूछा सवाल, कार्रवाई कब?
    सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में एक तरफ अयोध्या पर फैसले को सही ठहराते हुए इस मुद्दे से आगे बढ़ने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ उन्होंने इसमें हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से कर दी है.
  3. उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में गुरुवार यानी 11 नवंबर को कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 7 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  4. धामी सरकार का एक और तोहफा, निगम व सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को अब 28% महंगाई भत्ता
    आदेश के अनुसार सातवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 28% प्रतिमाह दिए जाने का फैसला लिया गया है. यानि कर्मचारियों का भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया गया है. कर्मचारियों को यह लाभ एक जुलाई 2021 से मिलेगा.
  5. चारधाम राजमार्ग चौड़ीकरण: केंद्र बोला- देश की रक्षा के लिए जरूरी कदम, SC में फैसला सुरक्षित
    चारधाम राजमार्ग चौड़ीकरण पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. केंद्र सरकार ने तर्क रखा कि देश की रक्षा के लिए राजमार्ग का चौड़ीकरण जरूरी है. इसीलिए ये कदम उठाया जा रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
  6. सैर को हो जाएं तैयार, 15 नवंबर से खुलेगा कॉर्बेट का ढिकाला जोन, नाइट स्टे के लिए बुकिंग फुल
    प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आगामी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पर्यटक अब ढिकाला में डे विजिट के साथ नाइट स्टे भी कर सकते हैं.
  7. सतपाल महाराज बोले- मोदी जी के संघर्षों का साथी रहा हूं, पार्टी से नाराजगी नहीं
    सतपाल महाराज ने कहा कि वो अपनी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. महाराज ने कहा कि वो मोदी जी के संघर्षों के साथी रहे हैं.
  8. अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुए गणेश गोदियाल, खुद देनी पड़ी सफाई
    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की तबीयत खराब होने की चर्चाएं तैर रही थीं. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल होने लगी. इस पर गोदियाल ने खुद आगे आकर सफाई दी है.
  9. पुस्तकालय घोटाला मामले में HC ने हरिद्वार नगर निगम से मांगा जवाब, 14 दिसंबर तक का दिया समय
    नैनीताल हाईकोर्ट ने पुस्तकालय घोटाले मामले में हरिद्वार नगर निगम से 14 दिसंबर से पहले जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. आज हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की गई.
  10. उत्तराखंड में पार्टियां इसलिए घोषित नहीं करती CM फेस, पढ़िए मजेदार कारण
    उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं. लिहाजा मुख्य राजनीतिक दल किस चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ेंगे इस पर भी चर्चाएं आम हैं. हालांकि, अब तक की स्थिति यह जाहिर करती है कि प्रदेश में किसी चेहरे पर चुनाव उस राजनीतिक दल के लिए शुभ संकेत नहीं होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details