उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

अयोध्या में सीएम धामी ने रामलला के किए दर्शन. प्रणव चैंपियन बोले चूड़ियां पहने लोग वीडियो कर रहे वायरल. असिस्टेंट कमांडेंट बेटे ने IG पिता पुष्पक ज्योति को ठोका सैल्यूट. हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया. शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगी विज्ञप्ति. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 16, 2021, 7:01 PM IST

  1. अयोध्या में सीएम धामी ने रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी मंदिर में भी टेका मत्था
    सीएम पुष्कर सिंह धामी रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचने पर यूपी पुलिस ने सीएम धामी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम धामी दिल्ली सेवा धाम अयोध्या की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी ने रामलला के दर्शन भी किए और राम बारात में भी शामिल हुए.
  2. चैंपियन बोले- घरों में चूड़ियां पहनकर बैठे लोग वीडियो कर रहे वायरल, मीडिया पर भी भड़के
    बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने विवादित बयानों के लिए मीडिया और कुछ लोगों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों उनका वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम कर रहे हैं.
  3. ITBP POP: असिस्टेंट कमांडेंट बेटे ने IG पिता को ठोका सैल्यूट, गर्व से फूली छाती
    उत्तराखंड एसडीआरएफ और जेल आईजी पुष्पक ज्योति के पुत्र अधिरत आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं. रैंक लगने के बाद बेटे अधिरत ने डीआईजी पिता पुष्पक ज्योति को सैल्यूट ठोका तो पिता ने भी असिस्टेंट कमांडेंट को सैल्यूट ठोकते हुए अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं.
  4. हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया, गुरु कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद
    टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने हरिद्वार पहुंचकर अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आकर उन्हें शांति का अहसास होता है.
  5. टिहरी का लाल अजय रौतेला पूंछ में शहीद, गांव में छाया मातम
    बीते तीन दिनों के अंदर उत्तराखंड के तीन जवान जम्मू-कश्मीर में आतंवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. शनिवार को टिहरी जिले के अजय रौतेला भी पुंछ में शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
  6. उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्द जारी होगी भर्ती के लिए विज्ञप्ति
    शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने वाला है.
  7. उत्तराखंड राजनीति में 'पाकिस्तान कार्ड', BJYM ने हरीश रावत को बताया पाकिस्तानी आर्मी चीफ का भाई
    बीजेपी युवा मोर्चा के बैनर को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा के कथित बैनर में हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बताया गया है. बैनर में बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का भी नाम है.
  8. बागेश्वर-पौड़ी को तेजी दिखाने के निर्देश, अंतिम चरण में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
    दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का काम उत्तराखंड में अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. यूपीसीएल प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने योजना को लेकर समीक्षा बैठक की.
  9. नैनीताल में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, सेल्समैन की मौत
    नैनीताल के लेटी बुंगा में एक कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
  10. 25 अक्तूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान, संतों की नाराजगी पर भी बोले हरि गिरि
    आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. बैरागी संतों के नाराजगी पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गिरि ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी को साथ लेकर अखाड़ा परिषद को चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details