उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव. बागेश्वर दौरे पर रहेंगे सीएम धामी. हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर साधा निशाना. प्रदेश में मिला ब्लैक फंगस का एक मरीज. सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश. गणेश जोशी ने किया रूरल हाट का उद्घाटन. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 12, 2021, 6:58 PM IST

  1. उत्तराखंडः मंगलवार को मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, 15 मरीज हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 158 एक्टिव केस हैं. वहीं, हरिद्वार के एक अस्पताल ने कोरोना से हुई मौत की जानकारी आज दी है.
  2. बुधवार को सीएम धामी का बागेश्वर दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बागेश्वर दौरे पर रहेंगे. सीएम बनने के बाद पुष्कर धामी पहली बार बागेश्वर पहुंच रहे हैं. जहां सीएम बागेश्वर को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे.
  3. खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादों पर खरा उतरते हुए प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में ₹40 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भेजी है. प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10-10 हजार रुपए की धनराशि दी गई है.
  4. बंशीधर पर हरीश रावत का तंज, कहा- कहीं ये 'दशरथ' 2022 में षड्यंत्र का शिकार न हो जाए
    कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाने को लेकर हरीश रावत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दशरथ के वेश में बंशीधर जी, देखना, ख्याल रखो कहीं यह भव्य दशरथ 2022 में भाजपा रूपी मंथरा के षड्यंत्र का शिकार न हो जाए.
  5. रोजाना केदारनाथ पहुंच रहे करीब सात हजार श्रद्धालु, बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई केदारपुरी
    बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. एक हफ्ते पहले जहां एक दिन में 800 के लगभग ही यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे तो वहीं अब रोजाना 7 हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचने लगे हैं. मात्र 6 दिन में ही 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
  6. गणेश जोशी ने किया रूरल हाट का उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मुहैया होगा बाजार
    पिथौरागढ़ जिले में अब लोकल उत्पादों को बेचने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रूरल हाट का शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में अब लोगों को बेहतर बाजार मुहैया होगा और वो आसानी से अपने उत्पाद बेच सकेंगे.
  7. उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज, 588 पहुंचा आंकड़ा
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है. यह मरीज एम्स ऋषिकेश से सामने आया है. वहीं, आज ब्लैक फंगस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  8. VIRAL VIDEO: सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश, SSP ने किया सस्पेंड
    उधमसिंह नगर जिले में उत्तराखंड पुलिस के जवान ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है. उत्तराखंड पुलिस के जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जवान ने युवक को इतना पीटा कि वो बेहोश हो गया.
  9. नंदप्रयाग-घाट मार्ग चौड़ीकरण मामला: 5 आंदोलनकारियों को समन, CM ने किया था केस वापसी का वादा
    नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे पांच आंदोलनकारियों को जिला न्यायालय की तरफ से समन जारी किया गया है. वहीं बीती 1 मार्च को गैरसैंण विधानसभा घेराव के दौरान दिवालीखाल में 50 से अधिक आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच जारी है.
  10. सैनिक स्कूल निर्माण के लिए 'डबल इंजन' सरकार का बजट देने से इनकार, UKD करेगी उपवास
    रुद्रप्रयाग के थाती-दिग्धार में सैनिक स्कूल निर्माण के लिए बजट देने से केंद्र व राज्य सरकार ने इनकार कर दिया है. यूकेडी ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. यूकेडी नेता मोहित डिमरी 17 अक्टूबर को स्कूल निर्माण स्थल पर उपवास पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details