उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना मरीज. 2 अक्टूबर को मसूरी के क्यारकुली गांव से संवाद करेंगे पीएम मोदी. गांधी जयंती पर गांवों में जाएगी कांग्रेस. HC ने दुकानदारों को दिया बकाया किराया भुगतान करने का आदेश. ऋषिकेश एम्स में मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज. राज्य आंदोलनकारियों के अश्रितों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 30, 2021, 7:00 PM IST

  1. होटल रोजवुड इन के कमरा नंबर 209 में छिपा है सिकंदर की मौत का राज!
    देहरादून का होटल रोजवुड इन दिनों चर्चा में है. इस होटल के कमरा नंबर 209 में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव मिला है. सिकंदर की डेड बॉडी होटल के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर एंगल से जांच में जुटी है.
  2. गुरुवार को कोरोना के 7 नए मामले मिले, 48 मरीज हुए स्वस्थ, सक्रिय केस 200 से नीचे
    उत्तराखंड में गुरुवार (30 सितंबर) को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल प्रदेश में 167 एक्टिव केस हैं. पहली बार सक्रिय केस 200 से नीचे यानी 167 हुई है.
  3. 2 अक्टूबर को मसूरी के इस गांव के लोगों से बात करेंगे PM मोदी, ग्रामीणों में उत्साह
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए उत्तराखंड में मसूरी के निकटवर्ती गांव क्यारकुली को चुना गया है. गांधी जयंती के मौके पर ग्रामीण वर्चुअली पीएम मोदी से जुड़ेंगे. पीएम मोदी जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल हर घर जल' कार्यक्रम की हकीकत जानेंगे.
  4. गांधी जयंती पर गांवों में जाएगी कांग्रेस, रात्रि प्रवास कर नेता बताएंगे पार्टी की नीति
    गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचने का प्रयास करेंगे. इस दौरान कांग्रेसी नेता गांवों में जाकर आम आदमी के मन की बात को जानने की कोशिश करेंगे. उनके सामने पार्टी की नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
  5. कैंट बोर्ड और दुकानदारों के विवाद में सुनवाई, HC ने बकाया किराया भुगतान करने का दिया आदेश
    दुकानदारों और कैंट बोर्ड विवाद मामले में हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की. उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं से 4 लाख रुपये हाईकोर्ट के रजिस्ट्री कार्यालय में जमा करने और कैंट के बकाया किराए का भुगतान करने के आदेश दिए.
  6. ऋषिकेश एम्स में मिला ब्लैक फंगस का नया मरीज, संख्या हुई 584
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़कर 584 हो गए हैं.
  7. धामी सरकार ने दी आंदोलनकारियों को सौगात, अब अश्रितों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ
    उत्तराखंड के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन को लेकर शासनादेश जारी हो गया है. अब चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी ₹3100 की आजीवन पेंशन मिलेगी.
  8. मंत्री यशपाल ने सस्पेंस पर लगाया विराम, कहा- खामोशी को नाराजगी से न जोड़ें
    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की लंबे समय से चल रही नाराजगी की चर्चाओं पर विराम लग चुका है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने खुद मीडिया के सामने आकर नाराजगी की खबरों को निराधार बताया है. मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनकी खामोशी को नाराजगी से न जोड़ा जाए.
  9. जोशीमठ-बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क ढही, भगवान नृसिंह के दर्शन किये बगैर लौटे यात्री
    पिछले 15 दिनों से लगातार नृसिंह मंदिर बाइपास की सड़क धंस रही थी. गुरुवार को अचानक सड़क पूरी तरह से धंस गई, जिससे यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.
  10. राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षकों को दिया जाएगा शैलेश मटियानी पुरस्कार, तैयारियां तेज
    राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी 10 अक्टूबर तक जिला स्तर पर शिक्षकों के आवेदन लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details