उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत. उत्तराखंड में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू. सोमवार को मिले 11 कोरोना पॉजिटिव. कुंभ कोविड फर्जी टेस्टिंग मामले में HC ने सरकार से मांगा जवाब. कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री के घर में जोरदार धमाका. चारधाम के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 20, 2021, 7:02 PM IST

  1. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की प्रयागराज में संदिग्ध हालात में मौत
    प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है.
  2. उत्तराखंड में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या मिली छूट
    उत्तराखंड में धामी सरकार ने 5 अक्टूबर तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कोविड-19 कर्फ्यू में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है, सभी नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे.
  3. सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले मिले, 17 मरीज स्वस्थ हुए
    उत्तराखंड में सोमवार (20 सितंबर) को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  4. फेल छात्रों को बिना टीसी एडमिशन देने के मामले में HC सख्त, दिए ये आदेश
    उत्तराखंड में कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा में फेल छात्रों को बिना टीसी प्रवेश देने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मामले में कोर्ट ने हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी और सेक्रेट्री स्कूल एजुकेशन को डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन के निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं.
  5. हरिद्वार कुंभ कोविड फर्जी टेस्टिंग मामले में सुनवाई, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
    नैनीताल हाईकोर्ट में शरद पंत एवं मलिका पंत की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ ने 21 सितंबर को राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है.
  6. कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री के घर में जोरदार धमाका, फुंक गए बिजली के उपकरण
    नैनीताल बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर के बाद अब कांग्रेस के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के घर में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके से खिड़की-दरवाजे और मकान में दरार आ गई है. विद्युत उपकरण भी फुंक गए हैं.
  7. भगवानपुर में निकली भाजपा की जन आशीर्वाद रैली, CM धामी ने लिया हिस्सा
    रुड़की के भगवानपुर में आज भाजपा की जन आशीर्वाद रैली निकाली गई. इस रैली में सीएम धामी ने हिस्सा लिया.
  8. परिवर्तन यात्रा में हरीश रावत ने भरी हुंकार, गोदियाल बोले- चल रही 'परिवर्तन' की बयार
    हरिद्वार से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा लक्सर विधानसभा पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस परिवर्तन यात्रा में हरीश रावत भी शामिल हुए. हरीश रावत के यात्रा में शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर आया.
  9. चारधाम के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा, DGCA से अनुमति का इंतजार
    चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन विभाग को डीजीसीए कार्यालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. डीजीसीए से अनुमति मिलते ही केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी.
  10. जी भरकर करें खूबसूरती का दीदार, मसूरी में वीकेंड पर 15 हजार पर्यटकों को आने की अनुमति
    कोरोना कम हुआ तो मसूरी की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटकों में उत्साह है. इसे देखते हुए मसूरी प्रशासन ने कहा कि वीकेंड पर 15 हजार पर्यटकों को आने की अनुमति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details