उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन मरीज. धारचूला में बादल फटने से मलबे में दबी महिला. एक हफ्ते के भीतर नाइजीरिया से लाया जाएगा जबर सिंह का शव. अजय कोठियाल ने की कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच CBI से कराने की मांग. रानीपोखरी पुल टूटने की सरकार कराएगी जांच. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 27, 2021, 6:58 PM IST

  1. उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक, इस जिले में मिले तीन नए मरीज
    पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. इन तीन मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
  2. धारचूला में बादल फटने से बड़ी तबाही, लैंडस्लाइड की चपेट में आए कई घर, एक महिला दबी
    धारचूला तहसील के जोशी गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां एक घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है, जिससे घर में अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई है. वहीं इस लैंडस्लाइड की वजह से दर्जनों घर खतरे की जद में हैं.
  3. भूमिहीन विस्थापन: निचली अदालत को 4 महीने में मामला निस्तारित करने का निर्देश
    नैनीताल हाईकोर्ट ने आज साल 1955 के भूमिहीन विस्थापितों के मामले में सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट ने निचली अदालत को 4 महीने में मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.
  4. एक हफ्ते में नाइजीरिया से लाया जाएगा जबर सिंह का शव, मुआवजा देगी कंपनी
    नाइजीरिया से जबर सिंह के शव को एक सप्ताह के भीतर वापस लाया जाएगा. जबर सिंह के शव को वापस लाने का जिम्मा रोशन रतूड़ी ने उठाया है. टिहरी निवासी जबर सिंह की 24 अगस्त को नाइजीरिया के होटल में मौत हो गई थी.
  5. Kumbh Fake Covid Test: दोनों सस्पेंड स्वास्थ्य अधिकारियों की हो सकती है गिरफ्तारी
    कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाले में निलंबित दोनों अधिकारियों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में गुरुवार को ही हरिद्वार डीएम की संस्तुति के बाद 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अब निलंबित तत्कालीन स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर और नोडल अधिकारी एके त्यागी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
  6. Kumbh Covid Test Scam: AAP नेता अजय कोठियाल ने की CBI जांच की मांग
    हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. आप नेता अजय कोठियाल ने कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
  7. रानीपोखरी पुल टूटने की सरकार कराएगी जांच, त्रिवेंद्र बोले- नए पुल पर जल्द काम
    देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में शुक्रवार को पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे. मुख्यमंत्री धामी ने पुल टूटने की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही डोईवाला से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुल ध्वस्त होने की घटना पर दुख जताया है.
  8. विकासनगर में तबाही लाई बारिश, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, जाखन में फटा बादल
    विकासनगर के कालसी ब्लॉक के हथियारी गांव में भारी बारिश की वजह से पानी घुस आया है. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बोलोगी में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जाखन में मलबे में दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई.
  9. जरूरी खबर: सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाईवे-58 बंद, इन रास्तों का करें उपयोग
    दिल्ली-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 भूस्खलन के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. टिहरी जिला प्रशासन ने एनएच-58 को अग्रिम आदेश तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. हाईवे बंद होने से लोगों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है.
  10. मसूरी के भितरली गांव में फटा बादल, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप
    मसूरी से सटे भितरली गांव के निकट बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. तीन गौशालाएं और बिजली के पोल बह गये हैं. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. वहीं, पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details