उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - jp nadda in haridwar

अफगानिस्तान से जान बचाकर देहरादून पहुंचे अजय छेत्री ने बताई आपबीती. कांग्रेस 3 सितंबर से निकालेगी परिवर्तन यात्रा. 16 साल के आर्यन ने CCRF में दिया 5 लाख का दान. काशीपुर में अस्पताल से महिला नवजात को लेकर फरार. गंगनहर में युवक-युवती ने लगाई छलांग. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 21, 2021, 7:01 PM IST

  1. फिल्मी कहानी जैसी है दून के अजय छेत्री की वापसी, 60 हजार डॉलर देने पर तालिबानियों ने बख्शी जान
    अफगानिस्तान की मुश्किल परिस्थितियों से बचकर सुरक्षित भारत आए उत्तराखंड रहने वाले अजय छेत्री ने अपनी पूरी कहानी ईटीवी भारत को बताई. कैसे उन्हें तालिबानियों ने रोका और किस तरह 60,000 अमेरिकन डॉलर देकर भारतियों ने अपनी जान बचाई.
  2. कांग्रेस अब 'श्री गणेश' के जयघोष से शुरू करेगी सभी काम, 3 सितंबर से निकालेगी परिवर्तन यात्रा
    कांग्रेस 3 से 6 सितंबर तक प्रदेश के दोनों मंडलों में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. साथ ही कांग्रेस ने अब गणेश भगवान की शरण में जाने का मन बनाया है. पार्टी के अब सभी कार्य 'श्री गणेश' के जयघोष के साथ शुरू होंगे.
  3. सऊदी अरब से आया मदद का पैगाम, 16 साल के आर्यन ने CCRF में दिया 5 लाख का दान
    प्रदेश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए कई लोग लाखों रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं. अब सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ रहने वाले देहरादून के 16 वर्षीय बेटे आर्यन सिंघल ने भी सीएम कोविड रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये दान किए हैं.
  4. कारगिल योद्धा की जुबानी, तालिबानी हुकूमत में जहन्नुम बनती अफगानिस्तान में जिंदगानी
    अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बाद वहां से लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. तालिबानी किसी राक्षस से कम नहीं हैं. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले देहरादून के अजय छेत्री ने ईटीवी भारत को तालिबानियों की क्रूरता की पूरी दास्तां बताई है.
  5. घर वापसी: बागियों के लिए कांग्रेस ने बनाया फॉर्मूला, हरदा होंगे 'भाग्य विधाता'
    अब कांग्रेस पार्टी के सभी काम 'श्री गणेश' के जयघोष से शुरू होंगे तो बागियों की वापसी के लिए भी फॉर्मूला बनाया गया है. हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस से भाजपा में गए बागियों की वापसी के लिए पार्टी ने खास फॉर्मूला तैयार किया है. इसके लिए पार्टी ने 2 कैटेगरी बनाई हैं.
  6. सरकारी अस्पताल से नकाबपोश महिला नवजात को लेकर फरार, पुलिस में हड़कंप
    काशीपुर में एक नकाबपोश महिला सरकारी अस्पताल ने दो दिन से नवजात शिशु को लेकर फरार हो गई. सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. महिला की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं.
  7. रुड़की में बाइक से आए युवक-युवती और गंगनहर में लगा दी छलांग, तलाश जारी
    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नीले पुल से युवक-युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी. जल पुलिस ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
  8. हरिद्वार आइए खुल गया मनसा देवी रोपवे, अब आसानी से होंगे माता रानी के दर्शन
    प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते बीते 4 महीने से बंद मनसा देवी मंदिर का रोपवे आज से शुरू हो गया है. ऐसे में अब आसानी से माता रानी के दर्शन होंगे. इससे पहले रोपवे शुरू करने की मांग को लेकर हरिद्वार के व्यापारी धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
  9. BJP के मुकाबले AAP से ज्यादा डर रही कांग्रेस! हरदा के बेटे ने भी कोठियाल पर साधा निशाना
    कांग्रेस इन दिनों बीजेपी से ज्यादा आप को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने हरिद्वार में केजरीवाल और अजय कोठियाल पर जमकर निशाना साधा है.
  10. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर फ्रंटफुट पर राजकुमार ठुकराल, CM-नड्डा को सौंपा ज्ञापन
    उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राजकुमार ठुकराल ने जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने उत्तराखंड समेत पूरे देश में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details