उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - आम आदमी पार्टी

मुख्यमंत्री तीरथ ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. सीएम तीरथ ने कहा अब चुनाव आयोग पर फैसला. कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में एसआईटी ने बढ़ाई धारा. उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 2, 2021, 7:00 PM IST

  1. क्या फिर बदलेंगे सीएम? मुख्यमंत्री तीरथ ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड के लिए निकल चुके हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने के लिए समय मांगा है.
  2. मदन कौशिक बोले- तीरथ रावत के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही सरकार
    उत्तराखंड में राजनीतिक संकट को लेकर अटकलों का जो बाजार गर्म है, उसको लेकर जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
  3. उत्तराखंड लौटने से पहले बोले सीएम तीरथ- अब चुनाव आयोग पर फैसला, केंद्र जो कहेगा करेंगे
    उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है.
  4. उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना पॉजिटिव, 108 ने जीती जंग, 2 की गई जान
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं. 2 मरीजों की मौत हुई है. 108 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
  5. कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में एसआईटी ने बढ़ाई धारा, जानें क्या है धारा 467
    कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में एसआईटी ने आईपीसी की धारा 467 को बढ़ाया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
  6. एक ही दिन में 'बरगद' से 'गुटबाज' बने हरदा, कांग्रेस छोड़ने पर हरक ने लगाया ये इल्जाम
    एक दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत को बरगद का पेड़ बताने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर से उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा हरीश रावत की गुटबाजी के कारण ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी.
  7. सियासी उठापटक से प्रदेश का विकास प्रभावित, न नए काम की चर्चा, न पुराने कामों की समीक्षा
    उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों से राज्य के विकास कार्यों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. पिछले 3 दिन से प्रदेश में सीएम स्तर पर कोई बैठक नहीं हुई है. इसके अलावा न नए कामों पर चर्चा हुई है और न ही पुराने कामों की समीक्षा.
  8. पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित 200 परिवारों को मिलेगा विस्थापन भत्ता
    पिथौरागढ़ के धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट के आपदा प्रभावित 200 परिवारों को विस्थापन भत्ता दिया जाएगा. सरकार ने विस्थापन के लिए धनराशि जारी कर दी है.
  9. राजस्व गांव और मालिकाना हक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार की मंशा पर उठाये सवाल
    हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने और लालकुआं को मालिकाना हक के लिए प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
  10. उत्तराखंड में तेजी से टीकाकरण जारी, नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को भी लगी वैक्सीन
    श्रीनगर गढ़वाल में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत करीब 200 नेपाली मूल के नागरिकों और मजदूरों को कोविशील्ड की पहली डोज लगाई गई. चारधाम यात्रा के मद्देनजर व्यापारियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details