उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

इंदिरा हृदयेश के निधन पर PM मोदी, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने जताया दुख. CM तीरथ रावत ने किया PVC टीकाकरण का शुभारंभ. निर्माण कार्य में देरी पर भड़के सीएम तीरथ, अधिकारियों को लगाई फटकार. BJP की महिला नेता को करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पना पड़ा महंगा, गिरफ्तार. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Jun 13, 2021, 7:00 PM IST

  1. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, सोमवार को चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार
    इंदिरा हृदयेश का उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 11 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अलावा कई मंत्री और विधायक यहां मौजूद रहेंगे.
  2. इंदिरा हृदयेश के निधन पर PM मोदी, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने जताया दुख
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करके लिखा, डॉ. इंदिरा हृदयेश जी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे थीं. उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था.
  3. CM तीरथ रावत ने किया PVC टीकाकरण का शुभारंभ
    उत्तराखंड में बच्चों के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीवीसी टीकाकरण का शुभारंभ किया.
  4. निर्माण कार्य में देरी पर भड़के सीएम तीरथ, अधिकारियों को लगाई फटकार
    सीएम तीरथ ने यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाई जा रही ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर के काम में भारी लापरवाही और गुणवत्ता को लेकर भी अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. सीएम ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सितंबर महीने तक ओटी कॉम्प्लेक्स का काम पूरा करने की हिदायत दी.
  5. मुख्यमंत्री तीरथ से मिलीं पर्वतारोही सविता कंसवाल, सीएम ने दी बधाई
    उत्तरकाशी की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. सीएम ने सविता के उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी.
  6. विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस
    प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने पर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस केवल लाशों पर राजनीति करना जानती है.
  7. BJP की महिला नेता को करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
    करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने के मामले में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल और उनके दो बेटों को क्लेमनटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
  8. केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड का विरोध तेज, लड़ाई में कूदे पुरोहितों के परिजन
    देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन तेज हो गया है. तीर्थ पुरोहितों के परिजन भी अब इस लड़ाई में कूद पड़े हैं.
  9. आपदा में जल्द राहत बचाव के लिए कौड़ीयाला में खुलेगी SDRF पोस्ट
    सड़क दुर्घटना और आपदा दुर्घटना में राहत बचाव के लिए कौड़ियाला में एसडीआरएफ पोस्ट खुल रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा एसडीआरएफ की पोस्ट खोलने के लिए मंजूरी मिल गई है.
  10. रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार
    रुद्रपुर पुलिस ने युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details