उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

SDG इंडिया इंडेक्स में चौथे पायदान पर उत्तराखंड. दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी. मनरेगा कर्मियों ने 80 दिन बाद खत्म की हड़ताल. हल्द्वानी में अस्थाई श्मशान घाट पर 30 दिन में 510 अंतिम संस्कार. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jun 3, 2021, 7:05 PM IST

  1. नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स, 70 अंक पाकर उत्तराखंड चौथे पायदान पर
    नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी किया है. इसमें 80 अंक पाकर केरल पहले स्थान पर है, वहीं 70 अंक पाकर उत्तराखंड को चौथा स्थान मिला है.
  2. दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी, झारखंड पुलिस से है 36 का आंकड़ा
    उत्तराखंड कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व ने फेरबदल किया है. झारखंड के गोड्डा के महागामा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का सह-प्रभारी बनाया गया है.
  3. मनरेगा कर्मियों ने 80 दिन बाद खत्म की हड़ताल, वेतन वृद्धि पर बनी सहमति
    उत्तराखंड में चार हजार से ज्यादा मनरेगा कर्मियों की बीते 80 दिनों से चल रही हड़ताल सरकार के आश्वासन के बाद खत्म हो गई है. अब कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ भी मिलेगा.
  4. एयरफोर्स के अधिकारियों ने चौखुटिया में प्रस्तावित एयर स्ट्रिप का किया निरीक्षण
    चौखुटिया में वायु सेना द्वारा एयर स्ट्रिप बनाने की कवायद तेज हो गई है. एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप बनाने की जगह का निरीक्षण किया.
  5. ग्रामीणों की जागरूकता का कमाल, सतोली गांव में नहीं हो पाई कोरोना की एंट्री
    नैनीताल जिले के सतोली गांव में अभीतक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. ये गांव कोरोना से पूरी तरह मुक्त है.
  6. गंगोत्री हाईवे पर ओपन टनल का निर्माण रुका, 5 महीने से श्रमिकों को नहीं मिली है मजदूरी
    ऑलवेदर रोड के तहत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ओपन टनल का काम मजदूरों ने बंद कर दिया है. मजदूरों का कहना है 5 माह से उनको मजदूरी नहीं मिली है, जिस कारण उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई.
  7. AIIMS ऋषिकेश में कोविड मरीजों पर हो रही खास रिसर्च, जानिए कैसे होगा इलाज
    एम्स ऋषिकेश में न्यूट्रिशनल, हाइजीन और माइंड बॉडी रिलैक्सेशन प्रोटोकॉल के तहत कोरोना मरीजों पर रिसर्च की जा रही है. अभी तक 30-40 कोरोना मरीजों पर अनुसंधान किया जा चुका है.
  8. हल्द्वानी में अस्थाई श्मशान घाट पर 30 दिन में 510 अंतिम संस्कार
    हल्द्वानी में गौलापार में बनाए गए अस्थाई श्मशान घाट पर पिछले 30 दिन में कोरोना से मरने वाले 510 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. यहां, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं.
  9. DMA की अर्जी पर रामदेव को दिल्ली HC का नोटिस, कोरोनिल के झूठे प्रचार का था आरोप
    कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग करने वाली दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर आज सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है.
  10. कैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान
    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की जो घोषणा की है, उससे सरकार की भी हैरान है. क्योंकि सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details