उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Mar 20, 2021, 7:00 PM IST

हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण. आज विश्व गौरैया दिवस, विलुप्त हो रही नन्ही चिड़िया. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उड़े होश, 854 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

1.हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का ये तीसरा दौरा है. हरिद्वार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ कार्यों को निरीक्षण किया तो वहीं करीब 130 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इससे पहले वो हरकी पैड़ी पहुंचे और मां गंगा की पूजा अर्चना की.

2.विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रही नन्ही चिड़िया, आधुनिक जीवनशैली बनीं घातक

आज विश्व गौरैया दिवस है. विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है.

3.उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उड़े होश, 854 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नवंबर 2020 में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कुल 854 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन इस साल 10 जनवरी को जब आवेदन की अंतिम तिथि पूरी हुई तो आयोग में आए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या देखकर खुद आयोग के अधिकारी के भी हैरान रह गए. इन आवदकों की संख्या 2 लाख 19 हजार के करीब थी.

4.डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नौ महीने से वेतन न देने का लगाया आरोप

नौ महीने से वेतन न मिलने के कारण डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.

5.गैरसैंण कमिश्नरी के खिलाफ आप का अनिश्चितकालीन धरना 7वें दिन भी जारी

गैरसैंण कमिश्नरी के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अल्मोड़ा में अनिश्चितकालीन धरना 7वें दिन भी जारी है.

6.MLA हरीश धामी ने DFO पिथौरागढ़ पर करोड़ों के हेरफेर का लगाया आरोप

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने डीएफओ पिथौरागढ़ को निलंबित नहीं किया तो वे देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

7.टैक्सी संचालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बाहरी प्रदेशों के टैक्सी संचालकों का विरोध

पिथौरागढ़ में टैक्सी मालिकों ने बाहरी टैक्सी संचालकों के विरोध में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. टैक्सी संचालकों ने कुछ लोगों पर बाहरी लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

8.हरिद्वार कुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां, संदीप सैनी अपर नोडल अधिकारी नियुक्त

कुंभ मेले को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.परिवहन आयुक्त ने आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को अपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. मेले में नोडल अधिकारी का कैंप 25 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 30 अप्रैल तक रहेगा.

9.मिशन 2022 के लिए सपा ने कसी कमर, संगठन की कार्यकारिणी का किया विस्तार

समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. इसको लेकर पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

10.नए वार्डों में टैक्स लिये जाने का विरोध, कांग्रेस ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून नगर निगम में कर लिए जाने के विरोध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details