उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश. दारमा घाटी में खिसका ग्लेशियर, चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क बंद. पहाड़ी टोपी पहन देवेंद्र यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- चेहरे बदलकर क्या होगा साबित? हेमवती नंदन बहुगुणा की 32वीं पुण्यतिथि, कांग्रेस ने याद में किया गोष्ठी का आयोजन. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़े खबरें.

uttarakhand top ten news at 7pm
uttarakhand top ten news at 7pm

By

Published : Mar 17, 2021, 7:00 PM IST

1.PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

2.दारमा घाटी में खिसका ग्लेशियर, चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क बंद

पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में ग्लेशियर खिसकने से चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क बंद हो गई है. इसके साथ ही सीपू गांव का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह से कट गया है.

3.पहाड़ी टोपी पहन देवेंद्र यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- चेहरे बदलकर क्या होगा साबित?

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बुधवार को चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

4.हेमवती नंदन बहुगुणा की 32वीं पुण्यतिथि, कांग्रेस ने याद में किया गोष्ठी का आयोजन

आज हिम पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 25 अप्रैल 1919 को हुआ था. बहुगुणा का जन्म पौड़ी जिले के बुधाणी गांव में हुआ था. यूपी और केंद्र की राजनीति में बहुत बड़ा कद रखने वाले हिम पुत्र का राजनीतिक करियर अमिताभ बच्चन ने खत्म कर दिया था.

5.थाना वसंत विहार में हुई चोरियों का 24 घंटे के भीतर खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

6.गढ़वाल विवि के प्रो. जसपाल को मिला एनवायरमेंटल ऑफ द ईयर-2020 का अवॉर्ड

हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह चौहान को राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया है.

7.सल्ट उपचुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी भी उतारेगी कैंडिडेट

सल्ट उपचुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी भी अपना भाग्य अजमाने जा रही है. पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.

8.केदारनाथ से वापस लौटीं साध्वी ललिता माई, स्वागत करने पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती

चार महीने केदारनाथ धाम में तपस्या करने के बाद साध्वी ललिता गंगोत्री धाम वापस लौट गई हैं. गौरीकुंड में ललिता माई का स्वागत करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती पहुंचीं.

9.लक्सर: फर्जी बिल के सहारे करते थे अवैध खनन, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी फर्जी बिल (ई-रमन्ना) तैयार कर अवैध खनन करते थे. ये काम वे पिछले सात-आठ महीने से कर रहे थे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है.

10.व्यापार मंडल महामंत्री ने पूर्व राज्यमंत्री पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

व्यापार मंडल महामंत्री ने पूर्व राज्यमंत्री पर जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलोज का आरोप लगाया है. वहीं, पूर्व राज्यमंत्री ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए बदनाम करने के बेबुनियाद आरोप बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details