उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पहुंचे मृतक किसान नवरीत सिंह के घर पहुंचे. मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन के पूरे परिसर का निरीक्षण किया. उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का राज्य की सभी विधानसभाओं में भ्रमण कार्यक्रम का अगला चरण 9 फरवरी से शुरू होगा. ऐसे ही पढ़ें शाम 7 बजे तक उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 4, 2021, 7:00 PM IST

1.सरकार से हरदा ने की राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, कहा- किसानों को मिले मुआवजा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. साथ ही राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग पर चिंता जताई.

2.मृतक किसान नवरीत सिंह के घर पहुंचीं प्रियंका गांधी और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, परिजनों को दी सांत्वना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पहुंचे मृतक किसान नवरीत सिंह के घर पहुंचे.

3.कुंभ मेलाधिकारी ने मेला नियंत्रण भवन परिसर का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन के पूरे परिसर का निरीक्षण किया.

4.95 फीसदी कैंसर का कारण है एनवायरमेंट: एम्स निदेशक डॉ. रविकांत

एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर डॉ. रविकांत ने दावा किया है कि अगर अगर हम अपना खान-पान ठीक कर लें तो 95 फीसदी लोगों को कैंसर जैसी बीमारी छूने से भी डरेगी.

6.BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का दौरा, 9 फरवरी से विधानसभावार करेंगे भ्रमण

उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का राज्य की सभी विधानसभाओं में भ्रमण कार्यक्रम का अगला चरण 9 फरवरी से शुरू होगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पौड़ी की विभिन्न विधानसभाओं में भ्रमण करेंगे.

7.लखवाड़ योजना को हरी झंडी, 300 MV की योजना से उत्तराखंड को दोहरा फायदा

यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ जल विद्युत परियोजना को केंद्र से पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है.

8.सीधे बैंक अकाउंट में आएगा छात्रों की किताबों का पैसा

सरकारी स्कूलों और मदरसों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी वर्गों के छात्रों के लिए सरकार डीबीटी के तहत पैसा खातों में डालेगी. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के केवल एसटी/एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को ही किताबों के लिए पैसा दिया जाएगा.

9.कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

10.ईको टूरिज्म से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने में जुटा वन विभाग, लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग राज्य के संरक्षित और वन प्रभागों से सटे गांवों को ईको टूरिज्म से जोड़ने के प्रयासों में लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details