उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - uttarakhand top 10 news

10वें दौर की वार्ता में सरकार ने प्रस्ताव दिया कि कानून पर एक साल की रोक लगा कर किसान संगठन कमेटी बना लें. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रानीखेत भ्रमण के दौरान प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर पहुंच कर दर्शन-पूजन किया.

top ten news uttarkhand
top ten news uttarkhand

By

Published : Jan 20, 2021, 7:00 PM IST

1-सरकार का प्रस्ताव- कानूनों पर एक साल की रोक लगा कर कमेटी बना लें किसान

10वें दौर की वार्ता में सरकार ने प्रस्ताव दिया कि कानून पर एक साल की रोक लगा कर किसान संगठन कमेटी बना लें. चाय ब्रेक पर सरकार ने इस प्रपोजल पर विचार करने को कहा है.

2-राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का रानीखेत दौरा, झुलादेवी-हैड़ाखान मंदिर में किया दर्शन पूजन

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बुधवार को रानीखेत पहुंची. जहां जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. रानीखेत भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और माता का आशीर्वाद लिया.

3-महाकुंभ 2021 के लिए हरिद्वार तैयार, हरकी पैड़ी का दिखेगा अलग रूप

कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ 2021 का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. इसकी तैयारियां भी बेहद असाधारण हैं. कुंभ मेले के स्वागत के लिए हरिद्वार अब तैयार है. 12 साल के अंतराल में लगने वाला कुंभ ज्योतिष गणना के आधार पर 11 साल पर आयोजित हो रहा है.

4-कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके नेता वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. पार्टी प्रवक्ता ने इसके मद्देनजर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि वैक्सीन की प्रमाणिकता होने तक कांग्रेस इससे दूरी बनाएगी.

5-CM ने ग्रीन बोनस पर केंद्र सरकार से की पैरवी, प्रीतम बोले- चार साल सोए क्यों थे?

केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग को लेकर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा है. कहा है कि पिछले चार सालों तक सोए रहने बाद सीएम को चुनाव के वक्त ही ग्रीन बोनस की याद क्यों आई.

6-अपर निजी सचिव-2017 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सौरभ खत्री ने मारी बाजी

अपर निजी सचिव- 2017 का रिजल्ट घोषित हो गया है. पहले स्थान पर सौरभ खत्री ने बाजी मारी है. डीजी हेल्थ के स्टेनो हरीश भट्ट ने इस परीक्षा में हरीश भट्ट ने दसवां स्थान पाया है.

7-उत्तराखंड: बुधवार को मिले 153 नए संक्रमित, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 95,192 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 90,246 लोग स्वस्थ हो चुके है. वहीं अभी तक प्रदेश में अभी भी 2005 केस हैं.

8-मसूरी में धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

सिख समुदाय के लोग दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. वहीं, मसूरी में गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

9-डोईवाला पुलिस को मिली सफलता, चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार

15 जनवरी को अठुरवाला सुनार गांव हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को देहरादून हरिद्वार मेन हाईवे से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों कबाड़ बेचने का काम करते हैं.

10-नीरज अग्रवाल का मेयर पर आरोप, कहा- मेरी फर्जी फेसबुक ID बनाकर पोस्ट किया वायरल

कुछ दिन पहले मेयर गौरव गोयल पर नीरज अग्रवाल ने नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के लिए बनाये गए नाला गैंग में घोटाला करने का आरोप लगाया था. अब नीरज अग्रवाल ने मेयर और उनके सहयोगियों पर उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर माफी मांगने की पोस्ट डालने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details