उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

सोमवार को प्रदेश में 301 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 92,112 पहुंच गया है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top 10 news of uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 4, 2021, 7:00 PM IST

1.उत्तराखंडः सोमवार को मिले 301 नए संक्रमित, 8 मरीजों कीमौत

प्रदेश में अभी 3966 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92,112 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हुई है.

2.कोर्ट परिसर में कोरोना से बचाव की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं वकील

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी जिलों में कोर्ट की कार्यवाही पहले ही तरह सुचारू रूप से शुरू हो गई है. लेकिन देहरादून में अधिवक्ता डरे हुए हैं. देहरादून के कोर्ट परिसर में कोरोना गाइडलाइनों के पालन में ढिलाई हो रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो बहुत दूर की बात है कई लोग मास्क तक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

3.आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदिया को बहस के लिए ललकारा, कहा- घर-घर जाकर करेंगे पर्दाफाश

आम आदमी सेना ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को डिबेट के लिए ललकारा है. आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने मीडिया से वार्ता करते हुए मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला. कहा कि वे 5 कामों पर उनके साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं.

4.गढ़वाल रेंज में ताबड़तोड़ ट्रांसफर, 38 इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने 38 इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर सूची जारी की है. इन्हें अलग-अलग जनपदों के साथ विजिलेंस, साइबर और एसटीएफ शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

5.रामनगर: धनगढ़ी में NH पर आया हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी

रामनगर में नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड आ गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया.

6. केदारघाटी में दिख रहा है ग्लोबल वार्मिंग का असर, बर्फबारी के दिनों में धधक रहे जंगल

ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं उत्तराखंड में भी यह एक चिंता का विषय है. बात करें रुद्रप्रयाग के केदारघाटी की तो यहां भी ग्लोबल वार्मिंग का खासा असर देखने को मिल रहा है. आइये जानें क्या है इसकी वजह...

7.गढ़वाल विवि में दूर होगी शिक्षकों की कमी, 9 जनवरी से इंटरव्यू शुरू

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में लंबे समय से खाली चल रहे शिक्षकों के पद पर जल्द भरने जाने की आस जग गई है. क्योंकि तीसरे चरण के साक्षात्कार नौ जनवरी से शुरू होने जा रहे है.

8.कोरोना संक्रमित SP ट्रैफिक राजीव मोहन की हालत बिगड़ी, दिल्ली मैक्स रेफर

एसपी ट्रैफिक नैनीताल राजीव मोहन को गंभीर हालात में सुशीला तिवारी अस्पताल से दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. वे 27 दिसंबर से कोरोना संक्रमित हैं. आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल को भेजा. बताया जा रहा है कि राजीव मोहन को कोविड-19 पॉजिटिव साथ-साथ शुगर और निमोनिया की शिकायत है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

9.चंबा ब्लॉक प्रमुख के पति पर जेई को धमकाने का आरोप, कर्मचारियों ने किया विरोध

टिहरी के चंबा ब्लॉक प्रमुख के पति पर जेई को धमकाने और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए कर्मचारी और जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए और बीडीओ कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध किया.

10.ग्रीन कुंभ के सपने पर फिर रहा पानी, सुगंधित पौधे हो रहे बर्बाद

कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं. मेला प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुगंधित फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, लेकिन आवारा पशुओं ने पौधों की हालत खराब कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details