उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Nov 24, 2020, 7:00 PM IST

पीएम मोदी संग वर्चुअल बैठक में CM त्रिवेंद्र ने कहा कि कुंभ महत्वपूर्ण है, इसलिए वैक्सीन बेहद जरूरी है. भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध. हरदा का पार्टी में गुटबाजी से इनकार, त्रिवेंद्र सरकार पर किया जमकर प्रहार. किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले बीजेपी के विधायक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. PM संग वर्चुअल बैठक: CM त्रिवेंद्र ने कहा- कुंभ है महत्वपूर्ण, इसलिए वैक्सीन बेहद जरूरी
    PM मोदी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हरिद्वार में महाकुंभ को देखते हुए प्रदेश के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है.
  2. भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध
    भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत यह कार्रवाई की गई है.
  3. हरदा का पार्टी में गुटबाजी से इनकार, त्रिवेंद्र सरकार पर किया जमकर प्रहार
    हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने हल्द्वानी के आईएसबीटी और जू को खत्म कर दिया है. अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है.
  4. किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले बीजेपी के विधायक
    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दोबारा धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है. अब बीजेपी विधायकों ने भी इसी मसले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है.
  5. UPCL और UJVNL के दो पूर्व प्रबंध निदेशकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये है मामला
    यूपीसीएल के पूर्व एमडी बीसीके मिश्रा और यूजेवीएनएल के पूर्व एमडी एसएन वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन पर तीन जल विद्युत परियोजनाओं के मेंटेनेंस में अनियमितताओं का आरोप है.
  6. लंबे समय बाद खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, नेपाल से दुल्हनियां लेकर लौटा कुंदन
    लंबे समय के बाद धारचूला में नेपाल को जोड़ने वाला इंटरनेशनल पुल खुला तो कुंदन नेपाल से अपनी दुल्हन लेकर लौटा. कुंदन केवल 8 बारातियों के साथ नेपाल गया और 6 घंटे में शादी करके वापस धारचूला लौट आया.
  7. स्कूल की तरफ नहीं बढ़ रहे छात्रों के कदम, घर रहने की आदत से हाजिरी हुई कम
    अनलॉक 5.0 के दौरान उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए प्रदेश के दसवीं और बारहवीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया. लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम है.
  8. नैनीताल की सूरत संवारने के CM ने दिए निर्देश, मिनी सचिवालय जैसी होगी हल्द्वानी तहसील
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में नैनीताल के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों से स्थानीय शिल्प शैली को प्रयोग में लाने को कहा.
  9. जल्द बदलेगी सातताल की सूरत, सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का टेंडर जारी
    प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पर्यटन स्थल सातताल का सात करोड़ से सौन्दर्यीकरण एवं विकास होगा. शासन ने सातताल के लिए सात करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं. साथ ही विकास कार्यों के लिए टेंडर भी हो चुका है.
  10. उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई, गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
    काले गेहूं को गुणों की खान बताया जाता है. अब उत्तराखंड में भी इसकी खेती शुरू हो गई है. हल्द्वानी में पहली बार काले गेहूं की बुआई शुरू हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details