उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

गंगा स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त करने पर हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को दी बधाई. लव जिहाद पर घमासान, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को सौंपी मामले की जांच. प्रदेश में घटा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, नए मामलों में भी आई कमी. शासनादेश में संशोधन के बाद सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Nov 22, 2020, 7:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. गंगा स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त करने पर हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र को दी बधाई
    त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनादेश को रद्द कर दिया है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया है.
  2. लव जिहाद पर घमासान, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव को सौंपी मामले की जांच
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सीएस को ये जांच करने के लिए कहा है कि अधिकारी ने आखिर यह पत्र क्यों जारी किया ?
  3. 29 नवंबर को सीएम करेंगे सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन
    डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में बनाई गई सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन 29 नवंबर को सीएम द्वारा किया जाएगा. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है.
  4. सतपुली और खैरासैंण झील का जल्द होगा निर्माण: सतपाल महाराज
    उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.
  5. अच्छी खबर: प्रदेश में घटा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, नए मामलों में भी आई कमी
    देश के राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के केस घटने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं.
  6. उत्तराखंड: शासनादेश में संशोधन के बाद सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन
    शिक्षकों को समायोजन के लिए जारी शासनादेश में गलती की वजह से पिछले 2 महीने से शिक्षकों का समायोजन रुका हुआ है. अब इस आदेश को संशोधन के लिए शासन को भेजा गया है. लिहाजा, संशोधित आदेश की कॉपी आने के बाद ही शिक्षकों का समायोजन किया जा सकेगा.
  7. 28 नवंबर को होगी राज्य महिला आयोग की बैठक, उपाध्यक्षों को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
    राज्य महिला आयोग में बीते लंबे समय से उपाध्यक्ष के पद खाली चल रहे थे. जिन पर कुछ दिनों पहले ही नियुक्ति की गई है. नए उपाध्यक्षों को आगमी होने वाली बैठक में जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
  8. पिरान कलियर में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दुष्कर्म
    रुड़की में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. लड़की की हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे अस्पताल ले गए. वहीं, आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांगी की है.
  9. चंपावत में साइक्लोथॉन-2020 का आयोजन, 27 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
    चंपावत में आज साइकिल रेस साइक्लोथॉन 2020 का आयोजन किया गया. इस रेस में 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
  10. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका बीजेपी का पुतला
    पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के राज में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details