उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - uttarakhand top 10 news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ-केदारनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस लखनऊ लौट गए हैं. बाबा केदारनाथ की डोली आज गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 17, 2020, 6:59 PM IST

1-12वां ब्रिक्स सम्मेलन : पाक पर पीएम का हमला- 'आतंक के समर्थकों का हो विरोध'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरा विश्व एक परिवार की तरह है.

2-CM योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा खत्म, वापस लौटे लखनऊ

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ-केदारनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस देहरादून लौट आए. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. लंच के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

3-भारत-चीन सीमा पर अचानक पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र और योगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्री भारत के अंतिम गांव माणा गए और आईटीबीपी, सेना और बीआरओ के जवानों से मिलकर उनका हौसला-अफजाई किया.

4-गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं बाबा केदार की डोली, सुबह ओंकारेश्वर मंदिर के लिए होगा प्रस्थान

द्वादश ज्योर्तिलिगों में अग्रणी बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली अपने द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान हजारों तीर्थ यात्री और स्थानीय लोगों ने डोली का आशीर्वाद लिया.

5-अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, दंपति की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दंपति भैया दूज का त्योहार मनाकर लौट रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. दंपति का आठ महीने के एक बेटा भी है, जिसे वे घर पर छोड़कर गए थे.

6-देहरादून: त्योहारों की छुट्टियों के बाद 21 नवंबर से खुलेंगे बोर्डिंग स्कूल, यह है तैयारी

कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसी के तहत आगामी 21 नवंबर से बोर्डिंग स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि 18 नवंबर यानी की बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे.

7-लोगों ने जोगीवाला में लगाया जाम, अज्ञात कार चालक की गिरफ्तारी की मांग

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोगीवाला में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया है. लेकिन वे जाम खोलने के तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि उस अज्ञात कार सवार को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, जिसने दो दिन पहले एक युवक को टक्कर मारकर घायल किया था.

8-कांग्रेस ने 2017 से भी नहीं लिया सबक, प्रदेश अध्यक्ष के चुनावी दौरे से अनजान किशोर

कांग्रेस में आज की स्थिति देखकर तो ऐसा ही लगता है कि उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव से सबक नहीं लिया है. तब भी गुटबाजी के कारण कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकेले ही 2022 का किला पतह करने की जुगत में लगे हुए हैं.

9-रुड़की: सामान उतारने को लेकर भिड़े ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक, कई घायल

रुड़की के प्रेम मंदिर रोड पर ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों के बीच ट्रक से सामान उतारने को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में लाठी डंडे चलने से कई घायल हो गए.

10- 15 हजार फीट पर ट्रेनी IAS अधिकारियों की ट्रेकिंग, दूरस्थ इलाकों में मैनेजमेंट का सीखा गुर

सिविल सेवा की सबसे बड़ी अकादमी लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में प्रशिक्षण पा रहे आईएएस अधिकारियों के दल ने कासला से भराड़सर ताल तक ट्रैकिंग की. मसूरी में अपने प्रशिक्षण के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग सहित दूरस्थ गांव की कैंपिंग का प्रशिक्षण ट्रेनी IAS अधिकारियों को दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details