उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें ‌@7PM

अमेरिका से BECA डील, परमाणु सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों में करार. मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा रद्द होने से KMVN को 8 करोड़ का नुकसान. देहरादून सुद्धोवाला जेल में क्षमता से दोगुना ज्यादा कैदी. नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें ‌@7PM

By

Published : Oct 27, 2020, 6:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें ‌@7PM

  1. अमेरिका से BECA डील, परमाणु सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों में करार
    'टू प्लस टू' वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है. अमेरिका के साथ बीईसीए समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है.
  2. IMPACT: मेयर ने CM त्रिवेंद्र से की मुलाकात, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की रखी मांग
    ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मेयर अनीता ममगाईं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
  3. मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा रद्द होने से KMVN को 8 करोड़ का नुकसान
    विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा और आदि कैलाश यात्रा का संचालन कोरोना की वजह से नहीं होने से धारचूला केएमवीएन को 8 करोड़ का नुकसान हुआ है.
  4. विधायक महेश नेगी प्रकरण: बाल आयोग में आज भी पेश नहीं हुई पीड़िता
    बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता खुद सवालों के घेरे में घिरती जा रही है. कई बार बुलाने पर भी पीड़िता अभी तक बाल संरक्षण आयोग में पेश नहीं हुई.
  5. देहरादून: सुद्धोवाला जेल में क्षमता से दोगुना ज्यादा कैदी, कैसे होगा कोरोना से बचाव ?
    सरकार के कोरोना को मात देने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है, लेकिन देहरादून की सुद्धोवाला जेल में क्षमता से दोगुना ज्यादा कैदी बंद है. ऐसे में वहां सामाजिक दूरी का पालन करना मुश्किल हैं.
  6. सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने UPCL का किया घेराव, आंदोलन की दी चेतावनी
    धर्मनगरी हरिद्वार में सामाजिक संगठन सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर यूपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया.
  7. नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, सीएम बोले- लंबी साधना का मिला फल
    बीजेपी से उत्तराखंड राज्यसभा सांसद के तौर पर नरेश बंसल ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. साथ में मौजूद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नरेश बंसल ने लंबे समय तक पार्टी में रहकर पूर्णनिष्ठा के साथ काम किया, ये उसी साधना का फल है.
  8. नौ नवंबर को CM करेंगे पांचवें धाम का शिलान्यास, शहीदों को होगा समर्पित
    त्रिवेंद्र सरकार देहरादून में शौर्य स्थल (पांचवां धाम) बनाने की कवायद में जुटी हुई थी, लेकिन उसके लिए सरकार को उपयुक्त जमीन नहीं मिल रही थी. अब नगर निगम ने पांचवां धाम बनाने के लिए सहस्त्रधारा रोड पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड की 50 बीघा जमीन को चिन्हित कर लिया है.
  9. मेडिकल कॉलेज में झगड़ा करने वाले तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई
    राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन डॉक्टरों को झगड़ा करना भारी पड़ गया. अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अनुशासन समिति ने रानीखेत के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ अल्मोड़ा को पत्र लिखा है.
  10. शहीद स्मारक पहुंचे CM को झेलना पड़ा विरोध, आंदोलनकारी महिला का हंगामा
    राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद नरेश बंसल के साथ शहीद स्मारक पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को आंदोलनकारी प्रमिला रावत के विरोध का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details