उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण. सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन. गदरपुर पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, कृषि कानून को बताया किसान विरोधी. 89 मरीजों की मौत पर भड़की कांग्रेस, सीएम से मांगा इस्तीफा. BJP प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी ख.बरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज 6486.59 लाख रुपए की लागत से बनी बहुचर्चित भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण किया. इस दौरान 163.28 लाख का नवनिर्माण विकासखण्ड कार्यालय जयहरीखाल का भी लोकार्पण किया गया. - सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन
उत्तराखंड में कोरोना विनर्स के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वॉकथॉन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ किया. - गदरपुर पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, कृषि कानून को बताया किसान विरोधी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गदरपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को किसान विरोधी बताया. - कोरोना: 89 मरीजों की मौत पर भड़की कांग्रेस, सीएम से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस ने 89 मरीजों की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इन 89 मरीजो में से अकेले 81 मरीज केवल राजधानी देहरादून के हैं, जो अब तक के पूरे कोरोना काल में जनता के प्रति सरकार की लापरवाही का उदाहरण है. - रेखा आर्य ने किया तालाबों का निरीक्षण
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आज मत्स्य पालन कर रहे लोगों से मुलाकात की. वहीं, मंत्री ने मत्स्य पालन करने वालों तालाबों का निरीक्षण किया. - BJP प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन
देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन कर दिया गया है. बंशीधर भगत का कहना है कि वर्तमान प्रदेश कार्यालय में कक्षों की कमी महसूस हो रही थी. इसके लिए प्रथम तल पर नए कक्ष बनाए गए हैं. - सोमवार को विशेषज्ञों की टीम तोताघाटी का करेगी सर्वे, ट्रैफिक खोलने को लेकर होगा फैसला
सोमवार को 6 सदस्यीय टीम तोताघाटी का निरीक्षण कर मार्ग और पहाड़ की स्थिति का अध्ययन करेगी. यदि टीम को मार्ग सुरक्षित लगा, तो राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. - हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज
शनिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सिडकुल कर्मचारियों के शोषण के विरोध में पदयात्रा निकाली थी. जिस लेकर हरदा समेत 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. - फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: CM ने दिए जल्द फैसला आने के संकेत, परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ी
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा दे चुके सैकड़ों परीक्षार्थियों की चिंताएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संकेत दिए हैं कि सरकार के परामर्श के बाद जल्दी आयोग इस विषय पर निर्णायक तौर पर फैसला देगा. - रुड़की में 50 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल
रुड़की में करीब 50 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गए. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया है.