उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ. कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ. बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक पूरन फर्त्याल को लेकर कल फैसला हो सकता है. हाथरस कांड पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
हंस फाउंडेशन की मदद से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 105 करोड़ की विभिन्न परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने माता मंगला के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. - कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कोरोना जांच परिणाम के लिए ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ किया. - विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत
पार्टी के खिलाफ लगातार विवादित बयान देना और अनुशासनहीनता मामले में पूरन सिंह फर्त्याल पर कल बीजेपी कोई फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी विधायक को नोटिस भी दे चुकी है. - हाथरस कांड पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथरस कांड का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के अंतिम अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है. अब भारत में अंतिम संस्कार भी सरकार द्वारा निर्धारित किया जाने लगा है. - फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर खड़े किये सवाल
प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. - बड़ा खुलासा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, CM ने की तारीफ
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट अब सार्वजनिक कर दी गई है. इसमें कुल 57 परीक्षार्थियों ने ब्लूटूथ के जरिए नकल की, जिसमें से 31 अभ्यर्थियों की पहचान की जा चुकी है, जबकि 26 अभ्यर्थियों की अब तक भी पहचान नहीं हुई है. - हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग
मनसा देवी मंदिर के समीप लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्हें हरकी पौड़ी सहित हरिद्वार के दूर-दराज के क्षेत्रों से भी देखा जा सकता था. - उत्तरकाशी: धराली के जंगल में लगी आग, SDRF ने किया काबू
शुक्रवार को गंगोत्री रेंज के धराली गांव के जंगलों में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाया. - एनएच-74 जाम मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कोर्ट में हुए पेश
एनएच-74 जाम कर पुतला दहन करने के मामले में कोर्ट में पेश ना होने के चलते जिला न्यायालय द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। आज शिक्षा मंत्री कोर्ट के समक्ष पेश हुए. - रोडवेज कर्मचारियों को पिछले 5 माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड परिवहन निगम के 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 5 महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने परिवहन निगम और सरकार को अगले 20 अक्टूबर को एक दिवसीय धरने की चेतावनी दी है.