उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

स्कूलों को खोलने पर असमंजस में राज्य सरकारें. कोरोनाकाल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़.नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बताया किसान विरोधी. IPL में सट्टा लगाते ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत चार स्टोरी गिरफ्तार. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Oct 11, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 7:10 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

  1. कोरोना संकट : स्कूलों को खोलने पर असमंजस में राज्य सरकारें
    केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूलों को क्रमिक तरीके से पुन: खोलने की मंजूरी दे दी है, लेकिन दिल्ली, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने अभी स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला किया है. वहीं, हरियाणा और मेघालय जैसे कुछ राज्य अभी इस बारे में किसी तरह का निर्णय नहीं कर पाए हैं.
  2. कोरोनाकाल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़
    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया. जिसमें 7 हजार से अधिक शिक्षकों और अभिभावकों ने संवाद किया. शिक्षा मंत्री के मुताबिक, जो सुझाव मिले हैं उन्हें 14 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस मुखर हो गई है.
  3. एक लाख लोगों को मिले संपत्ति कार्ड, पीएम बोले- सशक्त बनेंगे ग्रामीण
    ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने का योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
  4. नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बताया किसान विरोधी
    कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस देशभर में आंदोलन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा.
  5. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: 47 ड्रॉपआउट छात्राओं का दोबारा हुआ एडमिशन
    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विकासनगर में 47 ड्रॉपआउट छात्राओं का दोबारा स्कूलों में एडमिशन कराया गया है.
  6. IPL में सट्टा लगाते ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत चार स्टोरी गिरफ्तार
    रुद्रपुर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए गदरपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के एक होटल से सट्टे का कारोबार कर रहे थे.
  7. गैरसैंण और दून विधानसभा के बीच ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का काम पूरा
    ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन और देहरादून के विधानसभा भवन के बीच भी ई-ऑफिस कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसकी जानकारी आईटीडीए के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने दी है.
  8. रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि, पूरा किया बेटे का फर्ज
    सोमेश्वर की दो बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता का रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.
  9. ऋषिकेश: परिवार संग राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे CM त्रिवेंद्र
    प्रदेश के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत परिवार के साथ राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के चीला स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया. वहीं, उन्होंने चीला सफारी मार्ग का निरीक्षण भी किया.
  10. अच्छी खबर: आयुष्मान योजना में मरीजों के लिए प्लाज्मा की भी सुविधा, मिलेगा कैशलेस फायदा
    अटल आयुष्मान योजना कोरोना के लिए अच्छी खबर है. मरीजों को अब अटल आयुष्मान योजना के तहत अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की भी कैशलेस सुविधा मिलेगी.
Last Updated : Oct 11, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details