उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

रिया की जमानत पर अदालत कल फैसला सुनाएगी. बीजेपी विधायक चैंपियन भी कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले के विरोध में पूर्व सैनिक और राज्य आंदोलनकारी उतर आए हैं. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Sep 10, 2020, 6:57 PM IST

1- सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन: रिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी अदालत

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ड्रग मामले की जांच कर रही है. मुंबई की एक विशेष अदालत में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और कल फैसला सुनाएगी. इसका मतलब यह है कि रिया को एक रात और जेल में बितानी पड़ेगी.

2- बीजेपी विधायक चैंपियन भी कोरोनो पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड में वीआईपी कोविड-19 संक्रमितों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

3- उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, शिक्षा सचिव सहित कई IAS संक्रमित

उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शासन में कई अनुभाग कर्मचारियों के कोरोना होने के बाद बंद किए जा चुके हैं. अब भी कर्मचारियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. इस बीच शिक्षा विभाग के लिए भी शासन से बुरी खबर आई है. शासन में सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.

4- त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले के विरोध में उतरे पूर्व सैनिक और राज्य आंदोलनकारी

त्रिवेंद्र सरकार के उपनल के माध्यम से युवाओं के रोजगार उपलब्ध करवाने के फैसले पर विरोध शुरू हो गया है. राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने कहा सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराए लेकिन, यह रोजगार उपनल की बजाय अन्य माध्यमों से उपलब्ध कराए जाना चाहिए.

5- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- शायद योग्य विधायक मिल गए

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रीमंडल विस्तार की सुगबुहाट फिर तेज हो गई है. त्रिवेंद्र सरकार को बने हुए साढ़े तीन साल का लंबा वक्त हो चुका है. लेकिन अभीतक मंत्रीमंडल के तीन पद खाली पड़े हुए हैं. जिनको भरने को लेकर समय-समय पर अफवाहें भी उड़ती रही हैं. हालांकि, इस बार मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है.

6- प्रदेश का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजधानी देहरादून में प्रदेश का पहला आधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. यह कल्चरल सेंटर राजधानी के गढ़ी कैंट क्षेत्र में तैयार किया गया है, जिसका जल्द ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.

7- बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस, एम्स प्रबंधन पर भी उठाये सवाल

कांग्रेस ने प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही कांग्रेस ने ऋषिकेश एम्स प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि ऋषिकेश स्थित एम्स कोरोना मरीजों के लिए लाक्षागृह बनता जा रहा है.

8- हॉरर किलिंग: बेटी-दामाद के हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, 15 दिन पहले भी की थी मारने की कोशिश

काशीपुर में नवदंपति नाजिया और राशिद हत्याकांड में पुलिस ने मृतक लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी इस मामले दो आरोपी (लड़की के मामा) फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचे भी बरामद कर लिए हैं.

9- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस: कुमाऊं मंडल में पिछले सात महीनों में 263 लोगों ने की आत्महत्या

पूरा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मना रहा है. आजकल लोगों में अवसाद लगातार बढ़ रहा है, इसी वजह से आत्महत्या कर लेते हैं. अवसाद के कारण आत्महत्या की लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पिछले सात महीनों में 263 लोगों ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली है.

10- सौंनखमारी गांव के युवक ने सड़क बनवाने के लिए PM को लिखा पत्र

नैनीताल जनपद के मंगोली और सौंनखमारी गांव में अब तक सड़क न होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से सौंनखमारी गांव के युवक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details