उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड टॉप 10 खबरें

दून अस्पताल से कल डिस्चार्ज होंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर, 10 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन. भूस्खलन से फिर बाधित हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग, लोगों की बढ़ी मुश्किलें. मत्स्य पालकों को बीमा से जोड़ने पर मंथन, देश का पहला राज्य बन सकता है उत्तराखंड. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वेबिनार के जरिये बीजेपी नेताओं से चर्चा की. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

By

Published : Sep 7, 2020, 7:02 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

1-दून अस्पताल से कल डिस्चार्ज होंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर, 10 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कल दून अस्पताल से डिसचार्ज होंगे. जिसके बाद वे अगले 10 दिन होम होम क्वारंटीन रहेंगे.

2- भूस्खलन से फिर बाधित हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
भूस्खलन के चलते एक बार फिर देहरादून-मसूरी मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

3- मत्स्य पालकों को बीमा से जोड़ने पर मंथन, देश का पहला राज्य बन सकता है उत्तराखंड
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने राज्य मत्स्य पालक विकास अभिकरण की प्रबंधन समिति की बोर्ड बैठक ली. इस दौरान मत्स्य पालकों की आय बढ़ाने पर मंथन हुआ.

4- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: BJP का वेबिनार, शिक्षा मंत्री ने बताया राज्य में उठाए कौन से कदम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वेबिनार के जरिये बीजेपी नेताओं से चर्चा की. उत्तराखंड में भी इस नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी.

5-कांग्रेस ने हरक सिंह रावत पर बोला हमला, कहा- उपलब्धियों को रखें जनता के सामने
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में कुछ भी काम नहीं हुआ है. वहीं जो कार्य हो रहे हैं वे पूर्व की सरकार में स्वीकृत हुए हैं.

6-प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में आप का कोई वजूद नहीं, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. रामनगर पहुंचे प्रीतम ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर भी निशाना साधा.

7- UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोरोना के खतरे के बीच भी युवाओं को रोजगार देने के लिए अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोग ने सीमित संसाधनों में दिसंबर तक 700 पदों पर भर्तियां कराने का लक्ष्य भी तय कर लिया है.

8- काशीपुर: कोरोना ने तोड़ी उद्यमियों की कमर, बंदी की कगार पर पहुंचे कई उद्योग
काशीपुर में कोरोना की वजह से सभी उद्योग धंधे बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. उद्यमियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी कोई सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे उनके उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

9-सीएम से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने स्थगित किया आंदोलन, इस्तीफे की दी थी धमकी
पिछले कई दिन से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे डॉक्टरों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. मुख्यामंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है.

10- खुशखबरी: रामनगर में 45 भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास
कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पत्तापानी में गरीबों के रहने के लिए मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है. योजना के तहत 45 मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details