6- नियुक्तियों पर रोक लगाने पर कांग्रेस ने साधा निशान, कहा- युवाओं के साथ धोखा कर रही सरकार
लॉकडाउन के चलते सरकार ने अब राज्य के खर्चों को कम करने के लिए प्रदेश में नियमित नियुक्तियों और नए पदों के सृजन पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले का प्रदेश कांग्रेस ने विरोध करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार ने 2020 को रोजगार वर्ष घोषित किया था, लेकिन नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगाकर राज्य सरकार ने यहां के बेरोजगारों के साथ धोखा किया है.
7- एसिड अटैक पीड़िताओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
पिछले लंबे समय से प्रदेश सरकार एसिड अटैक पीड़िताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई स्कीम लाने पर विचार कर रही थी. अब कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने इसकी कवायद तेज कर दी है. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अब प्रदेश की एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए पेंशन या फिर स्वरोजगार से जोड़ने की नई स्कीम लाने जा रहा है.
8- ग्रीष्मकालीन राजधानी के खिलाफ उपपा का प्रदर्शन, जलाईं अध्यादेश की प्रतियां
प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर गुरुवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने इसे उत्तराखंड राज्य की अवधारणा के साथ छल बताया है. अल्मोड़ा में इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर ग्रीष्मकालीन राजधानी के अध्यादेश की प्रतियां भी जलाई गईं.
9- रेलवे प्रभावितों ने DM मंगेश घिल्डियाल से की मुलाकात, सामने रखी 18 सूत्रीय मांगें
कीर्तिनगर ब्लॉल के रानीहाट, नैथाणा रेलवे प्रभावितों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण के बदले प्रत्येक प्रभावित परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने की मांग की. वहीं, ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर शोषण करने का आरोप भी लगाया.
10- यूटिलिटी वाहन हादसे में चालक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
उत्तरकाशी जनपद के धौंतरी के धनेटी के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल का रेस्क्यू कर इलाज के लिए लंबगांव भेज दिया है.