उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

30 जून तक बदरीनाथ यात्रा का संचालन नहीं किया जाएगा. शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और ग्लव्स पहनकर कॉपियां जांचेंगे. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jun 8, 2020, 7:01 PM IST

1- 30 जून तक संचालित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आज स्थानीय प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 30 जून तक यात्रा संचालित नहीं की जाएगी. 30 जून के बाद परिस्थितियों को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर विचार किया जाएगा.

2- ग्लव्स पहनकर कॉपियां जांचेंगे शिक्षक, सोशल डिस्टेंसिंग का भी करना होगा पालन

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने कोरोना को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसमें मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों को सैनिटाइज और शिक्षकों को ग्लव्स पहनकर कॉपी जांचनी होगी. इसके साथ ही शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

3- मंदिर खुले पर तिलक न प्रसाद...भक्तों संग प्रभु ने भी पहना मास्क

अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल खुलने के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार में मंदिरों को सैनिटाइज करने के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए भक्तों के साथ-साथ भगवान भी मास्क लगाए नजर आए.

4- IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत

आईएमए देहरादून का 88 साल का गौरवपूर्ण इतिहास जवानों का सीना गर्व से चौड़ा कर देता है. आईएमए मित्र देशों की सेना के साथ भारतीय सेना को भी अधिकारी देता है. 13 जून को इंडियन मिलिट्री एकेडमी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.

5- जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी पर धारदार हथियार से हमला

हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. एक कैदी ने दूसरे कैदी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दूसरा कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जेल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

6- गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर स्वीकृति दे दी है. जिसके बाद अब प्रदेश में एक बार फिर से गैरसैंण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना मात्र औपचारिकता बताया है. कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण का विकास कांग्रेस ने ही किया है.

7- कांग्रेस ने उठाया संविदाकर्मियों का मुद्दा, सीएमओ को दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई है. कांग्रेस ने सुरक्षा की दृष्टि से संविदाकर्मियों का बीमा करने व उन्हें रेगुलर करने का मुद्दा उठाया है. इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय अस्पताल ऋषिकेश के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा है.

8- हाथी की गणना कर रहे कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. जिसमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कर्मचारी को वन विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया.

9- हल्द्वानी: टैक्सी चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिए क्या है मांग

कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में टैक्सी यूनियन के बैनर तले जिले के सभी टैक्सी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए टैक्सी चालकों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

10- राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना

राजधानी देहरादून में अचानक मौसम ने करवट बदली है. जहां सुबह से ही राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ ही गरज के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details