उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

प्रदेश में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 104 पहुंच गया है. उत्तराखंड के बदलते हालातों पर ईटीवी भारत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से खास बातचीत की. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बढ़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : May 19, 2020, 7:00 PM IST

  • प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 104 पहुंचा

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया है. प्रदेश में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 104 पहुंच गया है. अब तक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

  • उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने को लेकर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों में दी जाने वाली छूट के लिए सरकार खुद निर्णय लेगी. अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के आधार पर गाइडलाइन जारी करेंगे.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • हरिद्वार की जनता को डरा रहा आरोग्य सेतु ऐप, जानिए वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान ही देशवासियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की थी. उन्होंने इस ऐप को कोरोना से लड़ाई में बहुत अहम बताया है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी आरोग्य सेतु ऐप को हर जगह प्रमोट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह ऐप हरिद्वार की जनता को भ्रम की स्थिति में डाल रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉन्च किया गए आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं.

  • प्रदेश में बढ़ेगी 9 नगर इकाइयां, ऋषिकेश नगर निगम का भी बढ़ेगा दायरा

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत श्रीनगर शहर को नगर निगम बनाने की कवायद तेज कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश में वर्तमान नगर निगमों के क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार में मंथन चल रहा है. यानी यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.

  • हरिद्वार ग्रीन जोन में आते ही खुले बाजार, हर की पैड़ी पर भी लौटी रौनक

हरिद्वार में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होते ही व्यापारियों को राहत मिली है. बीते सोमवार को रेड जोन से ग्रीन जोन में आने के बाद हरिद्वार के बाजार भी खुल गये हैं. हरिद्वार में करीब दो महीनों के बाद बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.

  • बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास

लॉकडाउन के बीच कई स्कूल ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई करा रहे हैं. भले ही इससे घर में क्लास जैसा माहौल मिल रहा हो, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों की आंखों को सताने लगी है. क्लास की वजह से लगातार कई घंटे कम्प्यूटर और मोबाइल को देखने की वजह से बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं.

  • बेरीनाग में युवा स्वयं सेवक पेंटिंग से कर रहे जागरूक

पिथौरागढ़ के युवा स्वयं सेवकों की तरफ से बीते दो महीनों से विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नेहरू युवा केंद्र के युवा बेरीनाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पेंटिग के जरिए जागरूक कर रहे हैं.

  • प्रवासियों से तंग आकर ग्राम प्रधानों ने की शिकायत, मामला सुनकर DM भी चौंके

जिले में वापस लौटे प्रवासियों की ओर से सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं. जिससे ग्राम प्रधानों का मनोबल भी कम होता जा रहा है. इसी क्रम में आज ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासी उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. डीएम ने मामले में एक्शन लेने की बात कही है.

  • ई-रिक्शा के लिए पुलिस ने बनाया नया नियम

कोरोना वायरस से बचाव एवं जनता की सुरक्षा को देखते हुए हरिद्वार पुलिस निरंतर अलग-अलग प्रयास कर रही है. अब जब लॉकडाउन-4 में कई क्षेत्रों में छूट दी गई है तो अब ई-रिक्शा संचालकों के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक नया नियम बनाया है. पुलिस के निर्देशानुसार ई रिक्शा में प्लास्टिक की शीट लगानी अनिवार्य होगी. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details