उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना सक्रमितों का आंकड़ा 483 पहुंच गया है. जंगलों में फैल रही आग की खबरों का ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक. वहीं सरकार ने रेड जोन से आने वालों के लिए नियमों में बदलाव किया है. नेपाल में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top

By

Published : May 28, 2020, 6:58 AM IST

  • कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 483 पहुंचा आंकड़ा, 79 स्वस्थ

अल्मोड़ा में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है. उधम सिंह नगर में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 483 पहुंच गया है. अब तक कुल 79 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

  • नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत

लॉकडाउन के चलते नेपाल में फंसे 586 भारतीय 29 और 30 मई को बनबसा के रास्ते भारत आएंगे.

  • उत्तराखंड में प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला, रेड जोन से आने वाले होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन

अब कोई भी व्यक्ति रेड जोन से उत्तराखंड आता है तो उस व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. हालांकि अभी तक रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जाता था.

  • जंगलों में फैल रही आग की खबरों का ईटीवी भारत पर REALITY CHECK

उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर हालात भयावह बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रदेश के जंगलों में लगी आग खूब ट्रेंड कर रही है. लेकिन हकीकत यह है कि वनों में आग बेकाबू होने जैसे हालातों से बेहद दूर है. ये बात न केवल पिछले साल की तुलना के रूप में समझी जा सकती है, बल्कि वन महकमे के आलाधिकारी भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

  • HRD मंत्री बोले- लॉकडाउन में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं

केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य या जिले में चले गए कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बाकी बची परीक्षा वहीं दे सकते हैं.

  • टिहरी की बेटी मेजर सुमन गावनी को मिलेगा संयुक्त राष्ट्र जेंडर एडवोकेट अवार्ड

मूल रूप से टिहरी के पोखर गांव निवासी भारतीय सैन्य अधिकारी सुमन गावनी को यूएन सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर 2019 अवॉर्ड के लिये चुना गया है. ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय शांति रक्षक को ये अवॉर्ड मिलेगा.

  • कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बनाए 4 वर्किंग ग्रुप

उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रहे करोना मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. जिसके कारण लगातार कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए दिन रात नये प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 वर्किंग ग्रुप बनाए हैं. जिसमें आईएएस, पीसीएस समेत आईपीएस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

  • प्रवासियों को राज्य सरकार ने दी छूट, फ्लाइट से आने वाले इन लोगों को मिलेगी होम क्वारंटाइन की सुविधा

लॉकडाउन 4.0 के बीच अन्य राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड प्रवासियों को राज्य सरकार की तरफ से छूट दी गयी है. देहरादून में फ्लाइट के जरिए आ रहे उत्तराखंड प्रवासियों को सीधे होटलों में

  • अरविंद सिंह ह्यांकी ने कुमाऊं मंडल के 44वें कमिश्नर के रूप में संभाला काम

अरविंद सिंह ह्यांकी ने 44 वें कमिश्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. ह्यांकी के पास मुख्यमंत्री के सचिव का भी रहेगा जिम्मा. अरविंद ह्यांकी से पहले डॉ. नीरज खैरवाल प्रभारी कमिश्नर के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे. पूर्व कमिश्नर राजीव रौतेला के रिटायर होने के बाद अब तक उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार देख रहे थे.

  • चंबा टनल से चारधाम यात्रा होगी आसान, 7 दिनों का हो जाएगा चारधाम सर्किट

ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल बनकर तैयार हो गई. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टनल को खोलने की अनुमति दे दी है. चंबा के इस टनल को चारधाम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टनल निर्माण से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को चंबा चौक पर नहीं जाना पड़ेगा और वहां लगने वाले घंटों जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details