उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7am - उत्तराखंड की बड़ी खबर

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि मजदूरों को सड़क और रेलवे ट्रैक पर न चलने दें. उनको खाना उपलब्ध करायें. सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत ने कृषि को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार के एक लाख करोड़ के ऐलान पर ख़ुशी जताई है. उधर, प्रवासियों को उत्तराखंड लाने वाले ड्राइवरों को मिले सरकारी खाने में कॉकरोच मिलने से हंगामा मच गया.

news
news

By

Published : May 16, 2020, 6:57 AM IST

आज सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें:

केंद्र सरकार बोली, मजदूरों को सड़क और रेलवे ट्रैक पर न चलने दें

केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी मजदूरों को देखने पर उन्हें खाना और आश्रय मुहैया कराए और यह सुनिश्चित करें कि वह अपने गंतव्य तक विशेष ट्रेनों में जा सकें.

उत्तराखंड में कोरोना के 4 नये केस, कुल संख्या हुई 82

शुक्रवार को कोरोना के 4 नये केस सामने आये. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.

आर्थिक पैकेज: स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सूक्ष्म खाद्य उद्यमों (एमएफई) को औपचारिक रूप देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगा.

आवश्यक वस्तु अधिनियम में होगा संशोधन

मोदी सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन का ऐलान किया है. इससे अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दलहन, आलू और प्याज कानून के शिकंजे से बाहर होंगे.

आर्थिक पैकेज पर बोले सीएम, किसानों का जीवन होगा खुशहाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. कृषि के बुनियादी ढांचे को रफ्तार देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए देने का ऐलान हुआ है. जिसपर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस पैकेज से किसानों का जीवन खुशहाल होगा.

उत्तराखंड में भी 12 घंटे काम करेंगे श्रमिक, मिलेगा ओवरटाइम

कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. ऐसे में इन विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी श्रमिकों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटे कार्य कराने का निर्णय लिया है.

1400 प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन रविवार को पहुंचेगी लालकुआं

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने का दौर जारी है. 24 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर कुमाऊं मंडल के लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद बर्फ ने उनका सफेद श्रृंगार किया है. केदार घाटी में हुई बर्फबारी से केदारनाथ की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं.

प्रवासियों को घर छोड़ रहे ड्राइवरों के खाने में कॉकरोच

कोटद्वार में बस और मैक्स ड्राइवरों को मिल रहे खाने में कॉकरोच निकलने से हंगामा मच गया.

बाजपुर रेप-अपहरण केस में डीजी लॉ एंड ऑर्डर सख्त

उधमसिंह नगर के बाजपुर में नाबालिग संग अपहरण और रेप केस में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रूख अपनाया है. मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले बाजपुर कोतवाल, चौकी इंचार्ज और थाने के मुंशी पर गाज गिरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details